Entertainment : भारत में बैन होंगे Diljit Dosanjh?, हानिया आमिर के साथ काम करने पर तोड़ी चुप्पी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भारत में बैन होंगे Diljit Dosanjh?, हानिया आमिर के साथ काम करने पर तोड़ी चुप्पी

Uma Kothari
3 Min Read
diljit dosanjh break silence sardaarji 3

Diljit Dosanjh On Sardaarji 3 Row: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ मुश्किलों में फंस गए है। सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। वजह है उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3 (sardaarji 3) जिसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर(Hania Amir) भी मौजूद है।

उन्हें पाक अभिनेत्री के साथ काम करने के चलते भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि भारत-पाक के बीच चल रहे टेंशन की वजह से लोग एक्ट्रेस के भारतीय फिल्म में काम करने को लेकर सवाल उठा रहे है। इसी बीच अब इस मामले में दिलजीत दोसांझ ने चुप्पी तोड़ी है।

Diljit Dosanjh ने sardaarji 3 पर तोड़ी चुप्पी?

दिलजीत ने ग्रैमी प्रेसिडेंट पनोस ए पानाय को दिए गए एक इंटरव्यू में सरदार जी 3 को लेकर चल रहे विवाद पर सीधे तौर पर तो बात नहीं की। लेकिन उन्होंने कला, शांति और सीमाओं का जिक्र जरूर किया। उन्होंने कहा, “देश युद्ध में हैं, और इन चीजों पर हमारा नियंत्रण नहीं है। लेकिन मेरा मानना ​​है कि संगीत ऐसी चीज है जो देशों को जोड़ती है। मैं ऐसी चीज का हिस्सा बनकर खुद को धन्य महसूस करता हूं जो देशों में प्यार फैलाती है।”

आगे दिलजीत ने कहा कि, “मुझे लगता है कि हमें राष्ट्रों से आगे बढ़कर धरती माता पर ध्यान देने की जरूरत है. ये सभी सीमाएं उसी धरती माता का हिस्सा हैं, और मैं उसी का हिस्सा हूं.”

राजनीतिक मामलों पर नहीं करना चाहते कमेंट

दिलजीत ने ये भी कहा कि, “राजनीति अलग क्षेत्र है, मैं बिना सोचे-समझे बोलकर गलतियां नहीं करना चाहता। लेकिन मेरे लिए हर पल कीमती है और मैं इसे पूरी तरह से जीना चाहता हूं।”

भारत में बैन होंगे दिलजीत दोसांझ?

बता दें कि सरदार जी 3 का ट्रेलर रिलीज होते ही फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने सिंगर और भारत में उनके सभी प्रोजेक्ट्स पर बैन लगाने की बात की है। FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी का कहना है कि, “एक पाकिस्तानी अभिनेता के साथ काम करके दिलजीत ने भारतीय भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

उन्होंने राष्ट्र की भावनाओं का अनादर किया है और हमारे बहादुर सैनिकों के बलिदान का अपमान किया है। भारतीय कलाकारों की तुलना में पाकिस्तानी प्रतिभाओं को प्राथमिकता देना उनकी निष्ठा और प्राथमिकताओं पर गंभीर सवाल उठाता है।”

कब रिलीज हो रही फिल्म sardaarji 3 Release Date

बता दें कि सरदार जी 3 भारत के बाहर 27 जून को रिलीज किया जा रहा है। फिल्म को देश में रिलीज नहीं करने का फैसला लिया गया है। भारत-पाक की टेंशन के चलते मेकर्स ने ये निर्णय लिया है।

Share This Article