Big News : DIG बोले- नियमों के दायरे में रहकर मनाए नए साल का जश्न, हुड़दंग करने वालों पर होगा एक्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

DIG बोले- नियमों के दायरे में रहकर मनाए नए साल का जश्न, हुड़दंग करने वालों पर होगा एक्शन

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
DEHRADUN DIG

DEHRADUN DIG

देहरादून : नए साल का जश्न मनाने के लिए बाहरी राज्यों से लोग उत्तराखंड पहुंच गए हैं. और अभी भी लोगों का उत्तराखंड आना जारी है। लोग पर्यटक स्थल मसूरी और नैनीताल समेत अन्य जगहों का रुख कर रहे हैं। बता दें कि ऐसे में पुलिस के लिए भी चैलेंज बढ़ गया है।जगह जगह पुलिस तैनात की गई है ताकि हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई की जा सके। वहीं बता दें कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को लेकर भी पुलिस सतर्क है क्योंकि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सबसे ज्यादा केस देहरादून से सामने आ रहे हैं तो दून पुलिस खासा सतर्क है।

डीआईजी और देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने नए साल का जश्न मनाने वाले लोगों से शांति से जश्न मनाने की अपील की है। साथ ही हुड़दंग मचाने वालों को चेतावनी दी है कि अगर कोई भी जश्न के नाम पर शराब पीकर या अन्य तरीके से हुड़दंग मचाएगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीआईजी ने एक संदेश वीडियो जनता के लिए जारी किया है।

Share This Article