Dehradun : गलत दिशा में वाहन चलाया तो खैर नहीं, DIG नीरु गर्ग ने दिए अधिकारियों को खास निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

गलत दिशा में वाहन चलाया तो खैर नहीं, DIG नीरु गर्ग ने दिए अधिकारियों को खास निर्देश

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
dig niru garg

dig niru gargदेहरादून : गढ़वाल रेंज डीआईजी नीरु गर्ग ने सभी वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षकों को यातायात से सम्बन्धित जरुरी दिशा निर्देश दिए। डीआईजी ने कहा कि शिकायतें आई है कि वाहन चालकों द्वारा वाहनों को संचालित करते हुए वाहनों को गलत दिशा में चलाया जाता है और साथ ही तेज रफ्तार के साथ चलाया जा रहा है। जिससे गंभीर दुर्घटनाओं की सम्भावना बनी रहती है। साथ ही वाहन चालको द्वारा गलत दिशा से ओवरटेक/खतरनाक तरीके से स्टंट भी किये जाते हैं जिसके फलस्वरुप एक ओर गंभीर दुर्घटना की आशंका के साथ ही दूसरे वाहन चालकों को परेशानी होती है और यातायात व्यवस्था भी बाधित होकर जाम की समस्या उत्पन्न होती है।

बता दें कि गढ़वाल रेंज डीआईजी नीरु गर्ग ने रेंज के समस्त जनपद प्रभारियों को 1 महीने का विशेष अभियान चलाकर ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट में कार्यवाही के साथ ही भादवि(IPC) की सुसंगत धाराओं में भी अभियोग पंजीकृत किये जाने के निर्देश दिए। उक्त अभियान की साप्ताहिक समीक्षा स्वयं डीआईजी करेंगी। इस अभियान के दौरान किसी भी स्तर पर शिथिलता परिलक्षित होने पर सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Share This Article