Highlight : वायरल आदेश मामले में DIG नीरु गर्ग सख्त, कहा-मुझे नहीं जानकारी, SSP को सौंपी जांच - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

वायरल आदेश मामले में DIG नीरु गर्ग सख्त, कहा-मुझे नहीं जानकारी, SSP को सौंपी जांच

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
dig neeru garg

dig neeru garg

पौड़ी गढ़वाल : डीआईजी गढ़वाल रेंज का एक आदेश सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिससे विभाग की किरकिरी हो रही है। इस आदेश में कितनी सच्चाई है इसकी जानकारी के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं। बता दें कि इस मामले की जांच पौड़ी एसएसपी को सौंपी गई है।

दरअसल सोशल मीडिया पर डीआईजी गढ़वाल रेंज का एक आदेश वायरल हो रहा है। इस आदेश में आवास में लगे सेब के पेड़़ों की रखवाली के लिए पुलिस गारद की तैनाती की बात कही गई है और कहा गया है कि अगर बंदरों ने सेब खाए तो गारद के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस आदेश से विभाग की किरकिरी हो रही है। जबकि स्वयं डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग को न तो ऐसी कोई जानकारी है। डीआईजी नीरु गर्ग का कहना है कि इस तरह के कोई आदेश न तो डीआईजी गढ़वाल रेंज ऑफिस से लिखित या मौखिक रूप से नही दिए गए थे।मामले में एसएसपी पौड़ी को जाँच के आदेश दिये गए है।

डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने एसएसपी पौड़ी को जांच के आदेश दिए है ।इसमे पत्र किस आधार पर लिखा गया और कैसे वायरल कराया गया पर रिपोर्ट मांगी गई है। मामले में रिपोर्ट के आधार पर कारवाई होना तय माना जा रहा है।

Share This Article