Big News : DIG ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, रितेश शाह-प्रमोद पेटवाल भी शामिल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

DIG ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, रितेश शाह-प्रमोद पेटवाल भी शामिल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Badrinath

Badrinath

देहरादून : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने पुलिसकर्मियों को मेडल लगाकर उन्हें सम्मानित किया। कोविड-19 को लेकर पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए विशिष्ट कार्यों के चलते उन्हें सम्मानित किया गया। जिन पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया उनमें कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी थे जिन्होंने कोविड-19 में अपना विशेष योगदान दिया है। सम्मानित हुए पुलिसकर्मियों में ऋषिकेश के इंस्पेक्टर रितेश शाह भी शामिल हैं जिन्होंने ऋषिकेश जिसे योगा कैपिटल कहा जाता है। वहां से सैकड़ों विदेशियों को सकुशल कोविड-19 के समय बिना संक्रमित हुए। उनके देश भेजा और वहीं तीर्थ नगरी ऋषिकेश को भी कोविड-19 के खतरे से बचाया जिसके लिए उन्हें विशिष्ट सेवा सम्मान दिया गया। वहीं देहरादून पुलिस कंट्रोल रूम के प्रभारी प्रमोद पेटवाल को भी विशिष्ट सेवा सम्मान दिया गया। प्रमोद पेटवाल ने कोविड-19 में लॉकडाउन के दौरान कैंसर मरीज के लिए लखनऊ से देहरादून दवा मंगवाई। जिसके लिए दवा कंपनी और कोरियर कंपनी ने दवा भेजने के लिए मना कर दिया था लेकिन कंट्रोल रूम प्रभारी प्रमोद पेटवाल की मेहनत और लगन से 3 दिन के भीतर दवा कैंसर रोगी के पास पहुंच गई जिस पर डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने इन्हें विशिष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया।

वहीं इनमें कांस्टेबल मनीष पंत भी शामिल है। मनीष पंत किसी तारीफ के मोहताज नहीं हैं। अपने कार्यों की वजह से उन्होंने सोशल मीडिया पर धूम मचाई। मनीष पंत ने निजी खर्च से करीब 80 हजार रुपये की दवाइयां लोगों को पहुंचाई। बॉलीवुड तक की लोगों ने मनीष पंत के कामों को सराहा। मनीष पंत को आज जीआईजी ने सम्मानित किया।

Share This Article