Big News : DIG अरुण मोहन जोशी का बड़ा आदेश, धरना देना है तो साथ लानी होगी इसकी रिपोर्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

DIG अरुण मोहन जोशी का बड़ा आदेश, धरना देना है तो साथ लानी होगी इसकी रिपोर्ट

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
DIG ARUN MOHAN

DIG ARUN MOHAN

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सबसे ज्यादा कहर देहरादून में बरप रहा है। आए दिन उत्तराखंड में 600 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं तो वहीं अकेले देहरादून में 300 से ज्यादा मामले सामने आए। जिसका बड़ा कारण लोगों की लापरवाही, भीड़ में जाना और कोरोना टेस्ट कराने से हिचकना है। लापरवाही के कारण संक्रमण तेजी से फैल रहा है। आए दिन 8-9 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की मौत हो रही है। उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। सबसे ज्यादा मामले देहरादून से सामने आ रहे हैं। जिले में लगातार धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा है जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा ज्यादा है। इसको देखते हुए डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बड़ा फैसला लिया है।

जी हां डीआईजी और देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने एक बड़ा आदेश आम से लेकर खास के लिए जारी किया है। अब प्रदर्शन से पूर्व हर किसी को कोविड जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा। वरना प्रदर्शनकारी धरना प्रदर्शन में शामिल नहीं हो पाएंगे। डीआईजी के इस फैसले से कोरोना संक्रमण होने से रुकेगा साथ ही ड्यूटी में लगने वाले पुलिस कर्मी और स्टाफ भी संक्रमित होने से बचेंगे।

Share This Article