Highlight : हादसा। गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हादसा। गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
didihat accident two died

didihat accident two died

 

पिथौरागढ़ में हुए एक दर्दनाक हादसे में एसएसबी के दो जवानों की मौत हो गई है। शवों को खाई से बाहर निकाल लिया गया है।

बताया जा रहा है कि डीडीहाट – थल मार्ग पर लालघाटी के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। कार में 11वीं बटालियन एसएसबी में तैनात एएसआई मनोज कुमार पंत और एमटी वीर सिंह सवार थे।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसएसबी के जवान गहरी खाई में उतरे और घायलों की तलाश शुरु की। हालांकि पुलिसकर्मियों को निराशा हाथ लगी। कार सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को गहरी खाई से निकाला जा सका।

Share This Article