National : राम मंदिर का निमंत्रण नहीं मिला अब 22 जनवरी को कालाराम मंदिर जाएंगे उद्धव ठाकरे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

राम मंदिर का निमंत्रण नहीं मिला अब 22 जनवरी को कालाराम मंदिर जाएंगे उद्धव ठाकरे

Renu Upreti
2 Min Read
Did not receive invitation to Ram temple, now Uddhav Thackeray will go to Kalaram temple on January 22

अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए लोगों को घर-घर जाकर निमंत्रण दिया जा रहा है। इस समारोह के लिए बालासाहेब ठाकरे वाली शिवसेना को अभी तक निमंत्रण नहीं मिला है। इस बीच, पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि पार्टी के नेता 22 जनवरी को नासिक में स्थित कालाराम मंदिर जाएंगे और गोदावरी नदी के तट पर महाआरती करेंगे।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनका जब मन होगा वो तब अयोध्या आएंगे। उन्होनें कहा, अयोध्या में राम मंदिर का अभिषेक होना गर्व और स्वाभिमान की बात है। उस दिन हम शाम साढ़े छह बजे कालाराम मंदिर जाएंगे, जहां डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर और समाज सुधारक साने गुरुजी ने विरोध प्रदर्शन किया था। शाम साढ़े सात बजे हम गोदावरी नदी के तट पर महाआरती करेंगे।

भगवान राम को समर्पित है कालाराम मंदिर

बता दें, नासिक के पंचवटी इलाके में स्थित कालाराम मंदिर भगवान राम को समर्पित हैं। मंदिर का नाम काले पत्थर से बनाई गई भगवान राम की मूर्ति से लिया गया है। ऐसा माना जाता है कि भगवान राम अपने वनवास के दौरान पत्नी सीता और अपने भाई लक्ष्मण के साथ पंचवटी में रुके थे। सन् 1930 में डॉ अंबेडकर ने मंदिर में दलितों के प्रवेश की मांग के लिए कालाराम मंदिर में एक विरोध प्रदर्शन किया था।

23 जनवरी को नासिक में होगी रैली

अयोध्या में राम मंदिर का अभिषेक समारोह 22 जनवरी को होगा। ठाकरे को इस कार्यक्रम के लिए निमंत्रण नहीं मिला है। उन्होनें 23 जनवरी को अपने पिता और शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे की जयंती पर नासिक में एक रैली आयोजित करने की बात कही है।

रामलला सभी के हैं- ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने कहा कि अयोध्या जाने के लिए किसी के बुलाने की जरुरत नहीं है क्योंकि रामलला सभी के हैं। जब भी मन करेगा, वह जाएंगे। शिवसेना ने राम मंदिर आंदोलन में बहुत योगदान दिया है।   

Share This Article