Assembly Elections : क्या इस माफीनामे के बाद हरदा ने हरक को कांग्रेस में दी एंट्री? भाजपा पर जमकर निकाली भड़ास - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

क्या इस माफीनामे के बाद हरदा ने हरक को कांग्रेस में दी एंट्री? भाजपा पर जमकर निकाली भड़ास

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
# Uttarakhand Assembly Elections 2022

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून :  हरक सिंह रावत शुक्रवार को अपनी पुत्रवधू अनुकृति गुसांई के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं लेकिन बता दें कि हरक की राह आसान नहीं थी। उनके कांग्रेस में शामिल होने की मात्र खबर से दावेदारों और कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध शुरु कर दिया। कांग्रेस भवन के अंदर और बाहर कार्यकर्ताओं ने हरक सिंह रावत को कांग्रेस ज्वॉइन कराने का विरोध किया तो वहीं दूसरी ओर उज्याडू बल्द कहकर भाजपा ने भी जमकर वार किया। हालांकि कुछ लोगों ने बहू के लिए उठाए गए इस कदम की तारीफ भी की। 5 दिनों तक कांग्रेस को मनाने और दोराहे पर खड़ा होने के बाद उनको शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल किया गया लेकिन हरदा भी यू आसानी से नहीं माने। इसके लिए हरक सिंह रावत को हरीश रावत की शर्त माननी पड़ी।

2016 का जख्म आज भी हरदा के दिल में ताजा

क्योंकि 2016 में उनके साथ जो धोखा किया गया था वह उनके मन में घर कर गया था। जिसका जख्म आज भी हरदा के दिल में ताजा है। उन्होंने हरक को यूं ही जॉइनिंग नहीं करवाई बल्कि इसका लिखित में भी साइन किया माफीनामा लिया है। ताकि वह फिर आगे फिर ये गलती ना करें जो उन्होंने 2016 में की थी।

वहीं खबर है कि अब उनकी बहू को कांग्रेस लैंसडाउन से टिकट दे सकती है। वहीं इस बीच हरक सिंह रावत का एक पत्र वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने 2016 में कांग्रेस छोड़ने को लेकर पश्चाताप करने की बात कही और भाजपा पर जमकर भड़ास निकाली है। हरक सिंह रावत ने 2016 में की गई गलती को माना और उसके लिए माफी मांगी।

यह पत्र खुद कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने भी शेयर किया है। पत्र में हरक सिंह रावत ने उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार आने के लिए जी तोड़ मेहनत करने और खुद को समर्पित करने की बात लिखी है। आपको बता दें कि हरक सिंह रावत ने कांग्रेस के साथ 2016 में जो किया था हरीश रावत के दिल में अब तक उसका दर्द था और इसीलिए हरीश रावत सिंह रावत के खिलाफ थे लेकिन हरीश रावत ने साफ कहा था कि अगर वह अपनी गलती को मान लेते हैं तो पार्टी में उनका स्वागत है।

# Uttarakhand Assembly Elections 2022
Share This Article