Entertainment : यूट्यूबर Dhruv Rathee और Gaurav Taneja के बीच हुई बहसबाजी, नहीं थम रहीं सोशल मीडिया पर जुबानी जंग, जानें पूरा मामला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

यूट्यूबर Dhruv Rathee और Gaurav Taneja के बीच हुई बहसबाजी, नहीं थम रहीं सोशल मीडिया पर जुबानी जंग, जानें पूरा मामला

Uma Kothari
3 Min Read
dhruv-rathee-and-gaurav-taneja

Dhruv Rathee-Gaurav Taneja Controversy: सोशल मीडिया पर फेमस यूट्यूबर ध्रुव राठी और गौरव तनेजा को शायद ही कोई नहीं जानता होगा। दोनों के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स है। ऐसे में दोनों के बीच विवाद की खबरे सामने आ रही है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के चलते दोनों की जुबानी जंग शुरू हो गई। ये पूरा विवाद शुरू तब हुआ जब ध्रुव राठी ने गुरु सद्दूरु की एक पोस्ट की आलोचना की। चलिए जानते है क्या है पूरा मामला?

सद्गुरु के पोस्ट पर Dhruv Rathee ने कियाा कमेंट

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक जगदीश वासुदेव ने जिन्हें सद्गुरु(Sadguru) नाम से जाना जाता है, हाल ही में एक्स पर एक पोस्ट किया। सद्गुरु ने ANI के पोस्ट को रीपोस्ट कर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा, ‘अंग्रेजों के जाने के बाद देश को भारत नाम दोबारा से रख लेना चाहिए। साथ ही भारत को अपनी डेली की भाषा में शामिल भी करना चाहिए।’

ऐसे में इस पोस्ट पर Dhruv Rathee ने सद्गुरु को भारत विरोधी एजेंडा’ चलाने की बात कही। साथ ही ये भी कहा कि सद्गुरु डिवाइड एंड रूल का गेम खेल रहे हैं।

इस ट्वीट के बाद Dhruv Rathee और Gaurav Taneja के बीज जुबानी जंग

इस ट्वीट के बाद यूट्यूबर ‘फ्लाइंग बीस्ट’ यानी की गौरव तनेजा भी इस विवाद में कूद गए। उन्होंने ध्रुव राठी को तानाशाह कहा। उन्होंने ट्वीट कर कहा की इंटरनेट पर लोगों के अलग विचार क्यों नहीं हो सकते। ध्रुव राठी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ विदेशी लोग सोशल मीडिया पर सभी कंटेट को क्यों कंट्रोल करना चाहते हैं। इसके बाद दोनों की जुबानी जंग (Dhruv Rathee-Gaurav Taneja Controversy) शुरू हो गई।

जिसके बाद इस ट्वीट का जवाब देते हुए Dhruv Rathee ने ‘फ्लाइंग बीस्ट’ के करियर पर निशाना साधा। ध्रुव ने कहा कि ‘किसी भी प्रकार की कॉन्ट्रोवर्सी तुम्हारें खत्म करियर को नहीं बचा सकती। यहां तक कि कॉन्टेंट के लिए अपने बच्चों को शोषण भी। आपको अच्छा कॉन्टेंट बनाने की जरूरत है। अगर हेल्प चाहिए तो वो उनका YouTube ब्लूप्रिंट कोर्स ले सकते हैं।’

इसके बाद गौरव ने ध्रुव राठी पर ट्वीट कर कहा, “ईमानदारी से कमाई गई रोटी का मजा क्या जाने भाई?”

ऐसे में दोनों के बीच ये विवाद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर लोग भी दो हिस्सों में बट गए है। ऐसे में जिस तरह से दोनों यूट्यूबर्स एक-दूसरे की आलोचना कर रहे हैं उससे लग रहा है कि दोनों के बीच विवाद और बढ़ सकता है।

Share This Article