Sports : IND Vs ENG: अगला MS Dhoni बन सकता है ये भारतीय खिलाड़ी, पूर्व दिग्गज कप्‍तान की भविष्‍यवाणी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IND vs ENG: अगला MS Dhoni बन सकता है ये भारतीय खिलाड़ी, पूर्व दिग्गज कप्‍तान की भविष्‍यवाणी

Uma Kothari
3 Min Read
MS DHONI_

IND vs ENG Dhruv Jurel: पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को सन्यास लिए काफी वक्त हो गया है। भारतीय टीम को अब तक उनका रिप्लेसमेंट नहीं मिल पाया है।

ऐसे में एक युवा भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। ऐसे में उन्हें धोनी से कम्पेयर किया जा रहा है। पूर्व दिग्गज कप्‍तान के मुताबिक ये युवा खिलाड़ी धोनी की तरह बन सकता है। जिस युवा खिलाड़ी की बात हो रही है वो और कोई नहीं ध्रूव जुरैल है।

युवा खिलाड़ी Dhruv Jurel का शानदार प्रदर्शन

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में युवा खिलाड़ी ध्रूव जुरैल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। रांची टेस्‍ट में ध्रुव ने अपनी ऑलराउंड शैली से सभी को काफी इम्प्रेस किया। दोनों परियों में बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसके चलते वो प्‍लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। चौथे टेस्‍ट की पहली पारी में 90 रन तो वहीं दूसरी पारी में 39* नाबाद बनाकर टीम को जीत दिलाई।

ind-vs-eng-4th-test ind won by 5 wickets

पूर्व कप्‍तान ने MS Dhoni से किया कम्पेयर

ऐसे में पूर्व कप्‍तान सुनील गावस्‍कर ने ध्रुव को अगला MS Dhoni बताया है। उन्होंने कहा की ध्रुव में धोनी बनने की क्षमता है। बता दें की राजकोट टेस्‍ट में ध्रुव ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के बेन डकेट को रन आउट किया था। जिसके बाद से ही धोनी से उनकी तुलना शुरू हो गई।

सुनील गावस्‍कर ने मीडिया से बातचीत के दौरान ध्रुव की तारीफ करते हुए कहा, ”ध्रूव जुरैल ने स्थिति के मुताबिक जिस तरह अपने दिमाग का उपयोग किया, उससे मुझे लगा कि वो अगले एमएमस धोनी बन सकते हैं।” इसके बाद पूर्व भारतीय कप्‍तान अनिल कुंबले भी ध्रुव की तारीफ करते नजर आए। अनिल ने कहा कि वो धोनी जैसा बड़ा कमाल करके दिखा सकते हैं।

उत्‍साहित हैं जुरैल

ध्रुव से जब ऐसे में सुनील गावस्कर की इस भविष्यवाणी के बारे में पुछा गया तो वो काफी उत्साहित नज़र आए। उन्होंने कहा की ये जानकार वो काफी उत्साहित है। बता दें की इंग्लैंड और भारत का पांचवा और आखिरी टेस्ट सात मार्च को धर्मशाला में होने वाला है। ऐसे में ध्रुव इस टेस्ट मैच में एक्शन मोड में दिखाई देंगे ।

Share This Article