Dehradun : VIDEO धस्माना बोले : मैं CM तीरथ जी से शक्ल-अक्ल दोनों में अच्छा, त्रिवेंद्र से भी अच्छा, मैं बन जाता CM - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

VIDEO धस्माना बोले : मैं CM तीरथ जी से शक्ल-अक्ल दोनों में अच्छा, त्रिवेंद्र से भी अच्छा, मैं बन जाता CM

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
congress surykant dhasmana

देहरादून : कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना आज गुरुवार को उपनकल कर्मियों के धरना(46वां दिन) स्थल पर पहुंचे और उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि धरना स्थल पर आने का उनका मकसद उनका वोट हासिल करना नहीं है। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना से सीएम तीरथ सिंह रावत पर वार किया। सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि मेरे तो उत्तराखंड राज्य की पहली रिपोर्ट इसी सरकार ने स्वीकार की, वो धस्माना के हाथ से लिखी थी। 1994 में विनोद बड़थ्वाल ड्राफ्टिंग कमेटी के चेयरमैन था। बनना चाहिए था हीरो, बन गया जीरो। मैं जीवन में किए काम को कहता नहीं हूं मैने ये काम किया। यही किया होता तो तीरथ जी से सब कुछ में अच्छा हूं, शकल में अकल में, तो मैं ही सीएम हो जाता। त्रिवेंद्र से भी अच्छा हूं। मैं ही सीएम बन जाता। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से काम लेने की किसी की हिम्मत नहीं है। हमारे हाथ में एक बार डंडा आ जाए तो हम अफसरों को काम करना भी सीखा देंगे।

 

 

Share This Article