Dehradun : खत्म हुआ बेरोजगार युवाओं का धरना, 24 घंटे में दो बार पिटे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

खत्म हुआ बेरोजगार युवाओं का धरना, 24 घंटे में दो बार पिटे

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
AE/JE PAPER LEAK

AE/JE PAPER LEAK

भर्ती घोटालों को लेकर राजधानी दून में आज हज़ारों युवाओं ने प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। वहीं कल दिन से शुरू हुए इस प्रदर्शन को देहरादून पुलिस ने आज ख़त्म कर दिया है। आपको बता दें पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और युवाओं द्वारा पथरबाजी के बाद ये धरना ख़त्म हुआ, कल से लेकर आज शाम तक में पुलिस बल ने युवाओं पर दो बार बल प्रयोग कर धरना खत्म करा दिया। युवाओं को जबरन हिरासत में लेकर धरना समाप्त कराया गया।

युवाओं के जोर दार प्रदर्शन के बाद सड़कें पूरी तरह जाम हो गईं। जिलाधिकारी और पुलिस के अधिकारीयों ने युवाओं को समझाने भी पहुंचीं, लेकिन युवाओं ने किसी की ना सुनी और अपनी मांगो पर अटल रहे। इस बीच पुलिस द्वारा लाठीचार्ज शुरू करने से मामला और बढ़ गया। वहीं आक्रोशित युवाओं की भीड़ ने भी पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।

युवाओ की मांग

बता दें, लेखपाल, जेई, एई सहित लोक सेवा आयोग की तमाम भर्तियों में धांधली की सीबीआई से जांच, तत्काल नकल विरोधी कानून बनाने और लेखपाल भर्ती में शामिल नकलचियों की सूची सार्वजनिक करने के बाद ही दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर बेरोजगार युवाओं ने एक दिन पहले गांधी पार्क के बाहर सत्याग्रह शुरू किया था।

सीएम धामी ने की युवाओं से अपील

बिगड़ते हालात के बीच अब सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है। सीएम ने युवाओं को आश्वस्त किया कि उनके भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। उन्होंने युवाओं से किसी के बहकावे न आने की अपील की। साथ ही कहा कि युवाओं के हितों की रक्षा करना हमारा सबसे पहला दायित्व है। नकल रोकने के लिए कानून बनाया जाएगा और घोटाले के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।