दिल्ली में टीएमसी के नेताओं का धरना पिछले 18 घंटे से जारी है। दिल्ली के पुलिस स्टेशन मार्ग के बाहर नेता धरना दे रहे हैं। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था और थाने लेकर चले गए थे। हालांकि, वे सभी वहां पर धरने पर बैठ गए। यह सभी नेता पूरी रात थाने में ही रहे और सुबह फिर से मोर्चा खोल दिया।
सांसद सागरिका घोष ने किया पोस्ट
टीएमसी की सांसद सागरिका घोष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि 24 घंटे से धरना जारी है। हमें कल चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर से दिल्ली पुलिस ने उठा लिया। उन्होनें आगे कहा कि हमें धक्का दिया गया और हाथापाई की गई। इसके बाद पुलिस बस से अज्ञात स्थान पर ले जाया गया और आखिर में मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन लाया गया जहां हमने रात बिताई। आज सुबह हमारा धरना आम चुनाव में विपक्ष के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा केंद्री एजेंसियों एनआईए, सीबीआई, आईटी और ईडी के दुरुपयोग के खिलाफ जारी है।
टीएमसी नेताओं की क्या मांग है?
बता दें कि जो नेता धरने पर बैठ हैं उनमें डेरेक ओब्रायन, मोहम्मद नदीमुल हक, डोला सेन, साकेत गोखले, सागरिका घोष, शांतनु सेन औक अबीर रंजन विश्वास और पार्टी के पश्चिम बंगाल छात्र विंग के उपाध्यक्ष सुदीप शामिल है। टीएमसी का यह प्रतिधित्व चुनाव आयोग से मिलने गया था। यह सभी चुनाव आयोग से मांग कर रहे हैं कि ईडी, सीबीआई, एनआईए, और इनकम टैक्स विभाग के प्रमुखों को बदल दिया जाए। इसके बाद ये सभी चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए।