Entertainment : सामने आया धर्मेंद्र का नया लुक, इस किरदार में जल्द सीरीज में नजर आएंगे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सामने आया धर्मेंद्र का नया लुक, इस किरदार में जल्द सीरीज में नजर आएंगे

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
dharmendra धर्मेंद्र

dharmendra धर्मेंद्र

 

बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने हाल ही में अपनी आगामी वेब सीरीज ‘ताज – डिवाइडेड बाय ब्लड’ में अपना लुक सोशल मीडिया पर साझा किया। इस फिल्म में वो सूफी संत शेख सलीम चिश्ती की भूमिका में नजर आएंगे। इस लुक में कई लोग धर्मेंद को पहचान भी नहीं पाए।

 

धर्मेंट ने ट्वीट करते हुए लिखा, “दोस्तों, मैं फिल्म ताज में शेख सलीम चिश्ती….एक सूफी संत का किरदार निभा रहा हूं। एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण किरदार…आपकी शुभकामनाओं की जरूरत है।”

 

इस पीरियड ड्रामा में मुगल साम्राज्य के कई राज सामने आने वाले हैं। इस ऐतिहासिक वेब सीरीज में दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह राजा अकबर की भूमिका निभा रहे हैं। सीरीज में अनारकली का किरदार एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी निभा रही हैं तो वहीं प्रिंस सलीम का किरदार आशिम गुलाटी निभा रहे हैं।

 

सीरीज में प्रिंस मुराद का किरदार ताहा शाह और प्रिंस दानियाल का किरदार शुभम कुमार मेहरा निभाने वाले हैं। सीरीज में रानी जोधा बाई का किरदार संध्या मृदुल निभाने वाली हैं। इसके अलावा रानी सलीमा के किरदार में जरीना वहाब और मेहरुन्निसा का किरदार सौरसेनी मैत्रा निभाने वाली हैं। वहीं मिर्जा हकीम के किरदार में एक्टर राहुल बोस नजर आएंगे।

 

ZEE5 की ओरिजिनल सीरीज वेब सीरीज ‘ताज- डिवाइडेड बाय ब्लड’ (Taj Divided By Blood)  में सुबोध भावे, अयाम मेहता, दीपराज राणा, शिवानी टंकसले, पद्मा दामोदरन, पंकज सारस्वत, दिगंबर प्रसाद और जाचरी कॉफिन भी सहायक भूमिकाओं नजर आएंगे। विलियम बोरथविक लेखक के रूप में साइमन फैंटुज़ो के साथ ताज के श्रोता हैं और निर्देशक के रूप में रोनाल्ड स्कैल्पेलो हैं।

Share This Article