Entertainment : Raayan Review: Dhanush की 50वीं फिल्म 'रायन' ने सिनेमाघरों में दी दस्तक, फिल्म देखने से पहले जान लें लोगों की राय - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Raayan Review: Dhanush की 50वीं फिल्म ‘रायन’ ने सिनेमाघरों में दी दस्तक, फिल्म देखने से पहले जान लें लोगों की राय

Uma Kothari
2 Min Read
dhanush 50th movie Raayan Review

साउथ के सुपरस्टार धनुष की फिल्म ‘रायन’ (Raayan) फाइनली आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म में धनुष (Dhanush) ने एक्टिंग के साथ बतौर डायरेक्शन का जिम्मा भी उठाया है। 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में धनुष के साथ संदीप किशन और दुशहरा विजयन मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही लोग सोशल मीडिया पर अपने रिव्यूज शेयर (Raayan Review) कर रहे हैं। ऐसे में चलिए जानते है कि ये फिल्म दर्शकों की उम्मीद पर खरी उतरी है या नहीं।

दर्शकों को कैसी लग रही धनुष की ‘रायन’ (Raayan Review)

Raayan फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि ये धनुष के करियर की 50वीं फिल्म है। एक्शन-रोमांस और सस्पेंस से भरी फिल्म ‘रायन’ को देखने के बाद लोग ट्विटर पर अपने रिव्यूज शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘रायन’ फिल्म पैसा वसूल है। इस फिल्म से धनुष ने बैंचमार्क सेट कर दिया है।’

https://twitter.com/LetsXOtt/status/1816675718803157168

दूसरे यूजर ने बधाई देते हुए लिखा, फिल्म की पूरी टीम को ब्लॉकबस्टर सक्सेस के लिए बधाई। आगे भी आपको ऐसे ही तरक्की मिलती रहे।

https://twitter.com/LetsXOtt/status/1816682963645419628

Dhanush की कैप्टन मिलर रही थी बॉल्कबस्टर

बता दें कि रायन से पहले अभिनेता कैप्टन मिलर फिल्म में अभिनय करते नजर आए थे। 50 कोरड़ के बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बॉल्कबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म ने 104 करोड़ की कमाई की थी। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में धनुष की रायन भी बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई करने वाली है।


Share This Article