Uttarakhand : सोशल मीडिया पर गूंजी CM के एक्शन की गूंज, X पर दिनभर ट्रेंड करता रहा #DhamiStrikesOnCorruption - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सोशल मीडिया पर गूंजी CM के एक्शन की गूंज, X पर दिनभर ट्रेंड करता रहा #DhamiStrikesOnCorruption

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
हरिद्वार जमीन घोटाला : DM समेत 12 लोग सस्पेंड, जानें क्या-क्या हैं आरोप

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हरिद्वार में हुए जमीन घोटाले पर लिए गए एक्शन की गूंज सोशल मीडिया पर भी सुनाई दी. X (ट्विटर) पर #DhamiStrikesOnCorruption ट्रेंड करता नजर आया. बड़ी संख्या में लोग सीएम धामी के इस एक्शन की तारीफ करते नजर आए.

सोशल मीडिया पर गूंजी CM के एक्शन की गूंज

हरिद्वार में हुए जमीन घोटाले में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई करते हुए 2 आईएएस और एक पीसीएस समेत अब तक कुल 12 अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही मामले की जांच विजिलेंस को सौंपी दी. सीएम धामी का यह एक्शन दर्शाता है कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचारियों को किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नहीं है.

X पर ट्रेंड करता रहा #DhamiStrikesOnCorruption

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह साबित किया है कि उत्तराखंड में अब न कोई भ्रष्टाचार करेगा और न कोई भ्रष्टाचारी बख्शा जाएगा. सीएम धामी के नेतृत्व में आज़ जनता को यह भरोसा हुआ है कि सत्ता अब जवाबदेह है और सरकारी व्यवस्था में सुधार एक वास्तविकता बन चुका है. सोशल मीडिया पर #DhamiStrikesOnCorruption का ट्रेंड इस जनविश्वास और जनसहभागिता की सशक्त अभिव्यक्ति है.

#DhamiStrikesOnCorruption
X पर दिनभर ट्रेंड करता रहा #DhamiStrikesOnCorruption

सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

सीएम के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध आम जन को सशक्त बनाने के लिए “भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड 1064” हेल्पलाइन और मोबाइल ऐप की शुरुआत की है. इस प्लेटफॉर्म से नागरिक सीधे भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकते हैं. उत्तराखंड में पारदर्शी और जवाबदेह शासन की नींव रखी जा चुकी है. सीएम धामी का यह अभियान राज्य को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने की दिशा में एक निर्णायक मोड़ साबित हो रहा है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।