Big News : धामी का 'योगी अवतार', पुलिस की बंदूकें उगलने लगी गोलियां, इकबाल को चुनौती बर्दाश्त नहीं - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

धामी का ‘योगी अवतार’, पुलिस की बंदूकें उगलने लगी गोलियां, इकबाल को चुनौती बर्दाश्त नहीं

Yogita Bisht
4 Min Read
धामी का योगी वाला अवतार

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ वाले अवतार में दिखने लगे हैं। नानकमत्ता गुरुद्वारे के कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह के हत्यारे का इंकाउंटर धामी के इसी ‘योगी अवतार’ का नतीजा माना जा रहा है। इसके पहले बनभूलपुरा में हुए दंगों के बाद आरोपियों के घरों की कुर्की भी धामी के सख्त रवैए की गवाही दे चुकी हैं।

बाबा तरसेम सिंह के एक हत्यारे का एनकाउंटर

28 मार्च को श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद उत्तराखंड में हड़कंप मच गया था। मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी खुद श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा गए थे। बाबा तरसेम सिंह के हत्यारों की तलाश की जा रही थी। सीएम धामी ने इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की बात कही थी। सोमवार देर रात बाबा तरसेम सिंह के हत्यारे का हरिद्वार में एनकाउंटर कर दिया गया है। जबकि दूसरा ह्ताया मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है।

सिक्ख समुदाय के धार्मिक गुरु थे बाबा तरसेम

बाबा तरसेम सिंह तराई में सिक्ख समुदाय के धार्मिक गुरु थे जिन्होने नानकमत्ता क्षेत्र में शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में कई काम किए थे। जिसके चलते उन्होंने सिक्ख समुदाय के साथ-साथ अन्य समुदाय के लोगों मे पैठ बना ली थी। बाबा तरसेम सिंह के कई राजनीतिक लोगों से गहरे संबध थे। उनके डेरे में बीजेपी के साथ ही कांग्रेस और अन्य दलों के नेता आते रहते थे। सीएम धामी से भी उनकी निकटता थी। विधायक से लेकर सीएम बनने तक धामी उनके डेरे में आया-जाया करते थे।

इस मामले सीएम धामी शुरू से ही थे सख्त

बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी नानकमत्ता डेरे में पहुचे और बाबा तरसेम सिंह का शव देखकर भावुक हो गए और उनकी आंखे नम हो गयी और काफी देर तक गुमसुम बैठे रहे। मीडिया से बात करते करते हुए उन्होंने कहा कानून अपना काम करेगा। जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने शूटरों की धरपकड़ को दिन रात एक कर दिया और एक बदमाश अमरजीत सिंह मुठभेड़ में मारा गया।

सीएम धामी का योगी वाला अंदाज

बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में सीएम धामी का योगी वाला अंदाज देखने को मिला। शांत कहे जाने वाले उत्तराखंड में भी पहली बार किसी सीएम का ऐसा सख्त एक्शन देखने को मिला है। पुष्कर सिंह धामी के सीएम बनने के बाद से प्रदेश में सख्त फैसले चाहे वो लैंड जिहाद हो या अतिक्रमण देखने को मिले हैं।

बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में भी सीएम धामी ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया है। बता दें कि इस से पहले नैनीताल जिले के हल्द्वानी में हुई हिंसा मामले में भी सीएम धामी का चाबुक चला था। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के मामले में सीएम धामी ने बेहद ही सख्ती से एक्शन लिया और आररोपियों की संपत्ति को कुर्क करने के साथ ही उनके घरों पर बुलडोजर भी चलाए और ये राज्य में शायद पहले कभी हुआ हो। ये एक्शन बिल्कुल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसा था।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।