Big News : धामी सरकारी ने इगास पर चिकित्सकों को दिया ये गिफ्ट, लंबे समय से कर रहे थे मांग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

धामी सरकारी ने इगास पर चिकित्सकों को दिया ये गिफ्ट, लंबे समय से कर रहे थे मांग

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
dhami cabinet धामी कैबिनेट

उत्तराखंड की धामी सरकार ने इगास पर्व पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों को बड़ी सौगात दी है. प्रदेश सरकार ने उन चिकित्सकों को एसडीएसीपी की सुविधा देने का फैसला किया है जिन्होंने पर्वतीय और दुर्गम क्षेत्रों में अपनी निर्धारित सेवा पूरी कर ली है.

धामी सरकारी ने इगास पर चिकित्सकों को दिया गिफ्ट

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा लंबे समय से चिकित्सक एसडीएसीपी देने की मांग कर रहे थे. स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा की गयी संस्तुति के आधार पर शासन स्तर पर प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के चिकित्साधिकारियों को एसडीएसीपी का लाभ दिए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं.

चिकित्सकों को मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया इसके अलावा जिन चिकित्सकों ने 13 साल की सेवा और सात साल की पर्वतीय-दुर्गम सेवा पूरी की है उन्हें 1,23,100-2,15,900 का वेतन मिलेगा. वहीं 20 साल की सेवा और नौ साल की पर्वतीय-दुर्गम सेवा पूरी करने वाले 45 चिकित्सकों को 1,31,100-2,16,600 तक का वेतन मिलेगा.

हाल ही में चिकित्सकों के लिए प्रमोशन के आदेश किए थे जारी

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि सरकार हमेशा चिकित्सकों की मांगों पर विचार करती है. हाल ही में प्रांतीय चिकित्सा सेवा के चिकित्सकों के लिए प्रमोशन के आदेश भी जारी किए गए हैं. स्वास्थ्य सचिव ने सभी चिकित्सकों से अपील करते हुए कहा कि वह हमेशा की तरह पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ कार्य करते रहें, उनकी मांगों के समाधान और सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।