Highlight : बिना प्रोटोकॉल, बिना सुरक्षा के गैरसैंण पहुंचे धामी, करेंगे रात्रि प्रवास - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बिना प्रोटोकॉल, बिना सुरक्षा के गैरसैंण पहुंचे धामी, करेंगे रात्रि प्रवास

Yogita Bisht
2 Min Read
गैरसैंण में सीएम धामी

सीएम धामी का एक बार फिर से गैरसैंण प्रेम देखने को मिला है। इस बार सीएम धामी बिना प्रोटोकॉल और बिना सुरक्षा के ही गैरसैंण पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री ने गैरसैंण में जनता से मुलाकात की। आज सीएम धामी गैरसैंण में ही रात्रि प्रवास करेंगे।

बिना प्रोटोकॉल, बिना सुरक्षा के गैरसैंण पहुंचे धामी

सीएम धामी आज अचानक गैरसैंण पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव प्रचार के विभिन्न कार्यक्रमों और जनसंवाद के बाद बिना किसी प्रोटोकॉल व सुरक्षा के अचानक गैरसैण पहुंच गए। जहां उन्होंने लोगों से भी मुलाकात की। गैरसैंण का ये दौरा बिना किसी सरकारी कार्यक्रम या विधानसभा सत्र के ही सीएम ने किया। जो इस बात का प्रतीक है कि मुख्यमंत्री धामी प्रदेश के दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों को लेकर न केवल सजग हैं बल्कि उन्हें प्राथमिकता भी दे रहे हैं।

गैरसैंण में अधिकारी भी रह गए हैरान

मुख्यमंत्री के इस अप्रत्याशित आगमन की खबर जैसे ही गैरसैंण के अधिकारियों को मिली वो भी हैरान रह गए। ये इसलिए भी खास है क्योंकि राज्य गठन के बाद से अब तक किसी मुख्यमंत्री ने इस तरह बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम या सूचना के गैरसैंण का दौरा नहीं किया। लेकिन मुख्यमंत्री धामी का बार-बार गैरसैंण आना उनके इस क्षेत्र के प्रति विशेष संवेदनशीलता और लगाव को दर्शाता है। ये उनके नेतृत्व की समर्पित सोच और जमीनी जुड़ाव को रेखांकित करता है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।