Big News : 21 नौकरशाहों को जून से पहाड़ चढ़ाएगी धामी सरकार, भ्रमण का कैलेंडर हुआ जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

21 नौकरशाहों को जून से पहाड़ चढ़ाएगी धामी सरकार, भ्रमण का कैलेंडर हुआ जारी

Yogita Bisht
3 Min Read
CM DHAMI

उत्तराखंड की धामी सरकार जून से अपने सभी प्रमुख नौकरशाहों को पहाड़ चढ़ाने जा रही है। जिसके लिए अपर मुख्य सचिव प्रमुख सचिव से सचिव स्तर के अधिकारियों के लिए जिलों के भ्रमण का कैलेंडर भी जारी हो गया है।

21 नौकरशाह चढ़ेंगे पहाड़

प्रदेश सरकार जल्द ही अपने सभी प्रमुख नौकरशाहों को पहाड़ चढ़ाने जा रही है। इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। 21 जून से नौकरशाह पहाड़ चढ़ेंगे। इसके लिए भ्रमण का कैलेंडर डारी किया गया है।

जिसके मुताबिक अधिकारी साल भर हर 15 दिनों में जिलों का भ्रमण करेंगे। भ्रमण के दौरान उन्हें किसी दूरस्थ गांव में रात्रि विश्राम भी करना होगा। साथ ही अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और आनंद वर्धन दून उद्यमनगर और हरिद्वार का तिमाही आधार पर भ्रमण करेंगे।

जिलों के भ्रमण की व्यवस्था जून से होगी शुरू

मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू के अनुमोदन के बाद सचिव नियोजन आर मीनाक्षी सुरेंद्र ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। सरकार की जिलों के भ्रमण की व्यवस्था आगामी जून से शुरू होने जा रही है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा उत्तराखंड विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला राज्य है। हमारे राज्य के जो अधिकारी हैं वो उत्तराखंड राज्य के सभी गांव में जाकर प्रवास करेंगे। इसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लोगों तक लाभ पहुंचाने का काम करेंगे।

नौकरशाहों को पहाड़ चढ़ाने से नहीं होगा कोई फायदा- कांग्रेस

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा मुख्यमंत्री अब सचिवों को पहाड़ चढ़ाएं या फिर मुख्य सचिव को पहाड़ चढ़ाएं। इससे कोई फायदा होने नहीं वाला है। भाजपा की पिछली सरकार ने अगर गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने के साथ-साथ अधिकारियों को भी पहाड़ चढ़ाया होता तो हालात ऐसे ना होते।

जून में किस जिले में जाएगा कौन सा अधिकारी

1- रमेश सुधांशु प्रमुख सचिव – नैनीताल

2- एल एन फनाई प्रमुख सचिव- टिहरी

3- आर मीनाक्षी सुंदरम सचिव – पौड़ी

4- शैलेश बगोली सचिव – पिथौरागढ़

5- नीतीश कुमार झा सचिव – चंपावत

6- अरविंद सिंह ह्यांकी की सचिव – उत्तरकाशी

7- सचिन कुर्वे सचिव – चमोली

8-दलिप जावलकर सचिव – बागेश्वर।

9- बीवीआरसी पुरुषोत्तम सचिव – रुद्रप्रयाग।

10- रविनाथ रमन सचिव – अल्मोड़ा

11-डॉक्टर पंकज पांडे सचिव -हरिद्वार।

12- डॉक्टर रंजीत सिन्हा सचिव – यूएस नगर

13- विनोद रतूड़ी सचिव – नैनीताल

14-हरीश चंद्र सेमवाल सचिव – टिहरी

15-चंद्रेश यादव सचिव – पौड़ी

16- बृजेश कुमार संघ सचिव – पिथौरागढ़

17-विजय यादव सचिव – चंपावत

18- डॉ राजेश सचिव – उत्तरकाशी

19- दीपेंद्र चौधरी सचिव – चमोली

20- सुरेंद्र एंड पांडे सचिव – बागेश्वर

21- विनोद सुमन सचिव – रुद्रप्रयाग

इनपुट – सुशांत सिंह

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।