उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. निकाय चुनाव से पहले धामी सरकार ने पूर्व आईएएस सुशील कुमार को राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया है. जिसे लेकर आदेश भी जारी हो गए हैं. बता दें जुलाई में चंद्र शेखर भट्ट राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद से सेवानिवृत हो गए थे. जिसके बाद से राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद रिक्त चल रहा था.

कौन हैं IAS सुशील कुमार ?
बताते चलें सुशील कुमार उत्तराखंड कैडर के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. सुशील कुमार ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक और आईपी विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से एमबीए किया है. राज्य सिविल सेवा में शामिल होने से पहले उन्होंने भारतीय सेना में इंजीनियर्स कोर में कमीशन प्राप्त अधिकारी के रूप में भी काम किया है. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान नगर आयुक्त, देहरादून, जिला मजिस्ट्रेट, पिथौरागढ़ और जिला मजिस्ट्रेट, पौड़ी गढ़वाल की जिम्मेदारी निभाई है.