Uttarakhand : Mahakumbh Stampede : धामी सरकार ने जारी किया उत्तराखंड के श्रद्धालुओं के लिए टोल फ्री नंबर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

mahakumbh stampede : धामी सरकार ने जारी किया उत्तराखंड के श्रद्धालुओं के लिए टोल फ्री नंबर

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
cm dhami (angry) सीएम धामी

mahakumbh stampede : प्रयागराज में महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर संगम पर अचानक भगदड़ मच गई. हादसे में 14 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि 50 से ज्यादा तीर्थयात्री घायल हो गए. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रयागराज हादसे पर दुख जताया है. इसके साथ ही उत्तराखंड के श्रद्धालुओं के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है.

प्रयागराज हादसे पर सीएम धामी ने जताया दुख

प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। ॐ शान्ति:

सरकार ने जारी किया श्रद्धालुओं के लिए टोल फ्री नंबर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए सरकार ने उत्तराखंड के श्रद्धालुओं के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. उत्तराखंड से महाकुंभ में गए श्रद्धालु ट्रोल फ्री नंबर 1070, 8218867005, 9058441404 पर कॉल कर किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं.

टोल नंबर पर ले सकते हैं हादसे को लेकर जानकारी

सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंभ क्षेत्र प्रयागराज में मची भगदड़ के कारण यदि उत्तराखंड राज्य के श्रद्धालु किसी भी प्रकार से प्रभावित हुए हैं, तो वे किसी भी प्रकार की सहायता या घटना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।