Big News : 23 अक्‍टूबर को होगी धामी कैबिनेट की बैठक, यूसीसी नियमावली को मिल सकती है मंत्रिमंडल की मंजूरी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

23 अक्‍टूबर को होगी धामी कैबिनेट की बैठक, यूसीसी नियमावली को मिल सकती है मंत्रिमंडल की मंजूरी

Yogita Bisht
2 Min Read
धामी कैबिनेट बैठक dhami cabinate

23 अक्‍टूबर को धामी कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। इस बैठक को अब तक सबसे अहम बैठक माना जा रहा है। बैठक में यूसीसी नियमावली को रखा जाएगा। जिसके बाद इसे मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल सकती है। जिसके बाद प्रदेश में यूसीसी लागू किया जा सकता है।

23 अक्‍टूबर को होगी धामी कैबिनेट की बैठक

आगामी 23 अक्‍टूबर को धामी कैबिनेट बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें यूसीसी नियमावली रखा जाएगा। जिसके मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के बाद न्याय विभाग को भेजा जाएगा। जिसके बाद प्रदेश में यूसीसी लागू किया जाएगा। बता दें कि उत्‍तराखंड राज्‍य स्‍थापना दिवस 9 नवंबर को प्रदेश भर यूसीसी लागू (Uttarakhand UCC) किया जा सकता है।

 कमेटी ने शुक्रवार को UCC ड्रॉफ्ट सौंपा था सीएम को

बता दें कि शुक्रवार को यूसीसी के लिए गठित की गई कमेटी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यूसीसी (UCC) का ड्राफ्ट सौंपा था। जिसके बाद अब कुछ ही समय में इसे लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। यूसीसी के लागू होने के बाद उत्तराखंड ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा।

महिला नीति का प्रस्ताव भी लाया जा सकता है बैठक में

आपको बता दें कि 23 अक्टूबर को होने वाली धामी कैबिनेट की बैठक में महिला नीति का प्रस्ताव भी लाया जा सकता है। बता दें कि उत्तराखंड राज्य महिला नीति 2024 के ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। इसके तहत चाइल्ड ऐबयूज, पॉर्नोग्राफी, डीपफेक वीडियो और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुडी गंभीर समस्याओं के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य, ड्रग एडिक्शन और देह व्यापार में धकेल दी गई माहिलाओं के पुनर्वास जैसे विषयों को जगह दी गई है। अगर कोई महिला इसका सामना करती है तो उसे नीतिगत साहयता मिलेगी।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।