21 फरवरी को धामी कैबिनेट की बैठक राज्य सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली ’सभागार’ (पंचम तल) देहरादून में होगी|
21 फरवरी को होगी धामी कैबिनेट की बैठक
21 फरवरी बुधवार को धामी कैबिनेट की बैठक होगी। सीएम धामी की अध्यक्षता में बैठक चार बजे अपराहन राज्य सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली ’सभागार’ देहरादून में होगी। बैठक में बजट को लेकर चर्चा की जाएगी।
बजट को लेकर पेश किया जाएगा प्रस्ताव
बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में बजट को लेकर चर्चा होगी। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि इस बार का बजट युवाओं, महिलाओं और किसानों को ध्यान में रखते हुए पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बजट कितने का होगा इसके लिए कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव आएगा। कैबिनेट में बजट के मसौदे को अंतिम रूप दिया जा सकता है। कैबिनेट की मुहर लगने के बाद बजट को सदन पटल पर रखा जाएगा।