Uttarakhand : 12 को होगी धामी कैबिनेट की बैठक, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है मुहर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

12 को होगी धामी कैबिनेट की बैठक, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है मुहर

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
DHAMI CABINATE

12 सितंबर को धामी कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। माना जा रहा है। कैबिनेट बैठक में यूसीसी के मसौदे पर भी चर्चा हो सकती है।

12 सितंबर को होगी कैबिनेट बैठक

प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 12 सितंबर को होगी। मंत्रिमण्डल बैठक 12 सितंबर को एक बजे राज्य सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली सभागार देहरादून में होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जाएगा।

यूसीसी पर हो सकती है चर्चा

बैठक में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) से संबंधित विधेयक के मसौदे पर भी चर्चा हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो उत्तराखंड यूसीसी को लागू करने वाला पहला राज्य बन जाएगा। जैसे कि काफी समय से चर्चाएं चल रही हैं कि उत्तराखंड का यूसीसी ही देश का यूसीसी भी हो सकता है। कैबिनेट बैठक के बाद कुछ हद तक ये तस्वीर साफ हो सकती है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।