Big News : Dhami Cabinet : उत्तराखंड में मरीजों के तीमारदारों के लिए खुशखबरी, सस्ती दरों पर मिलेगा खाना और रहना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Dhami cabinet : उत्तराखंड में मरीजों के तीमारदारों के लिए खुशखबरी, सस्ती दरों पर मिलेगा खाना और रहना

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
DOON HOSPITAL (1)

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (Dhami cabinet) में 11 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. सबसे राहत भरी खबर सरकारी अस्पतालों में मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों के लिए है.

उत्तराखंड में मरीजों के तीमारदारों के लिए खुशखबरी

अब देहरादून और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेजों में तीमारदारों को सस्ती दरों पर भोजन और ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. सरकार का यह फैसला खास तौर पर उन लोगों के लिए बड़ी राहत है जो दूर-दराज से इलाज के लिए आते हैं.

ये भी पढ़ें : Dhami cabinet की बैठक खत्म, 11 प्रस्तावों पर लगी मुहर

Dhami cabinet ने इन प्रस्तावों पर लगाई मुहर

इसके अलावा धामी कैबिनेट ने उत्तराखंड अधिप्राप्ति नियमावली में संशोधन किया है.

स्थानीय लोगों को रोजगार देने पर प्राथमिकता, अब 10 करोड़ तक के ठेके स्थानीय लोगों को मिलेंगे, सभी अलग अलग श्रेणी के ठेकेदारों के लिए सीमा बढ़ाई गई है.

स्वयं सहायत समूहों को पांच लाख तक के मिलेंगे काम.

टेंडर्स को पारदर्शी बनाने के लिए किया जाएगा पूरी तरह ऑनलाइन, कोर्ट और केंद्र के निर्देशों के मुताबिक निकाले जाएंगे टेंडर्स.

उत्तराखंड में नई औद्योगिक नीति लाने पर कैबिनेट ने लगाई मुहर, अलग-अलग श्रेणी के उद्योगों के लिए नई नियमावली तैयार होगी. बता दें पुरानी नीति 30 जून 2025 को खत्म हो रही है. धामी कैबिनेट ने सभी श्रेणी के उद्योगों को सब्सिडी देने का फैसला लिया है.

पर्वतीय ज़िलों में लगने वाले उद्योगों को मिलेगी अतिरिक्त सब्सिडी.

उत्तराखंड में मिथाइल अल्कोहल को विष के तौर पर दर्ज किया गया.

उत्तराखंड में बाढ़ सुरक्षा प्रतिवेदन को मिली धामी कैबिनेट की मंजूरी.

उत्तराखंड में चाय विकास बोर्ड में 11 अतिरिक्त पद सृजन पर धामी कैबिनेट की मुहर

उत्तराखंड में योग हब बनाने की तैयारी, हब बनाने वालों को मिलेगी सब्सिडी.

उत्तराखंड में अटल स्वास्थ्य योजना और आयुष्मान योजना में पेमेंट के बैकलॉग को दूर करने के लिए 75 करोड़ की व्यवस्था को मिली धामी कैबिनेट की मंजूरी.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।