Uttarakhand : Dhami Cabinet की बैठक खत्म, 12 प्रस्तावों पर लगाई मुहर, यहां पढ़ें फैसले - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Dhami cabinet की बैठक खत्म, 12 प्रस्तावों पर लगाई मुहर, यहां पढ़ें फैसले

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
dhami cabinet decisions

Dhami cabinet decisions : धामी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में 12 प्रस्ताव पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है.

Dhami cabinet ने 12 प्रस्तावों पर लगाई मुहर

  • शहरी विकास विभाग में 2013 में 859 पर्यावरण मित्रों को मृतक आश्रित कोटे में रखा जाएगा.
  • परिवहन विभाग में पेट्रोल डीजल सीएनजी बैटरी से मिलने वाली सब्सिडी को SNA अकाउंट में रखने का निर्णय लिया गया है. 50% यानी गाड़ी की कीमत अधिकतम 15 लाख होनी चाहिए.
  • परिवहन विभाग में मोटर वाहन के अंतर्गत इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए टैक्स माफ था. कैबिनेट ने हाइब्रिड गाड़ियों में मोटर वाहन टैक्स माफ करने का निर्णय लिया है.

कार्मिक विभाग ने बदला सिस्टम

  • कार्मिक विभाग के 2 पदों यानी कांस्टेबल और उपनिरीक्षक पर जोकि कॉन्स्टेबल लेवल के हैं. पहले उनकी परीक्षा अलग-अलग होती थी, लेकिन अब सभी की परीक्षा एक साथ कराई जाने का निर्णय लिया है.
  • कार्मिक विभाग में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का पूर्व बने ढांचे के 62 पदों के साथ अब 15 पद नए सर्जित किए गए.
  • गृह विभाग में भारतीय न्याय संहिता में विधि विज्ञान प्रयोगशाला को विभागीय अध्यक्ष माना जाएगा.
  • गृह विभाग के मानवाधिकार में 47 पद थे. कैबिनेट ने 12 नए पद सृजित करने का निर्णय लिया है.

पर्यटन विभाग की चार योजनाओं को मिली मंजूरी

  • पर्यटन विभाग की चार योजनाओं को कैबिनेट की मंजूरी मिली है. जिसमें बद्रीनाथ मास्टर प्लान की योजना, शेष नेत्र लोटस वॉल का पहला कार्य, सुदर्शन चौक कार्य सुदर्शन चौक कलाकृति, प्री एंड रिवर्स कल्चर शामिल है.
  • वित्त विभाग ओल्ड पेंशन स्कीम, नई पेंशन स्कीम में पुरानी सेवा है तो उसको नई सेवा में जोड़ते हुए लाभ मिलेगा.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।