करीब छह बाद धड़क का सीक्वल यानी कीधड़क 2 (Dhadak 2) आ रहा है। जहां पहली फिल्म में दो प्यार करने वालों के बीच सोशल स्टेटस की दीवार दिखाई गई थी। तो वहीं दूसरे पार्ट की कहानी जात-पात के इर्द-गिर्द घूमती है। काफी समय से ये फिल्म चर्चाओं में थी। लेकिन अब फाइनली इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है।
धड़क 2 का ट्रेलर आउट Dhadak 2 Trailer OUT
करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस की गई धड़क 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और तृप्ति डिमरी(Tripti Dimri) अहम भूमिका में हैं। पहली बार दोनों की जोड़ी साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएगी। ट्रेलर की शुरुआत में निलेस और विधि यानी सिद्धांत और तृप्ति को कॉलेज में प्यार हो जाता है।
दोनों की जिंदगी सही चल रही होती है कि तभी लड़की के घर वालों को इस अफेयर के बारे में पता चल जाता है। छोटी जाति के होने की वजह से निलेश को कई बार अपमानित किया जाता है। उसे कॉलेज में भी आगे सीट पर नहीं बैठने दिया जाता है। मारना, कीचड़ उछालना और उसके साथ बुरा व्यवहार किया जाता है। इन सब के बीच वो विधि से दूर होने की बात करता है। लेकिन वो किसी भी हालत में उसे छोड़ना नहीं चाहती।
कब रिलीज होगी धड़क 2? Dhadak 2 Release date
इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, सिद्धांत चतुर्वेदी के अलावा सौरभ सचदेव, मंजिरी पुपाला, विपिन शर्मा, दिशांक अरोड़ा जैसे कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे। शाजिया इकबाल (Shazia Iqbal) ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिल्म एक अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।