Uttarakhand : शीतकालीन चारधाम यात्रा के लिए DGP की बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए ये दिशा निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

शीतकालीन चारधाम यात्रा के लिए DGP की बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए ये दिशा निर्देश

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
शीतकालीन चारधाम यात्रा के लिए DGP की बैठक

शीतकालीन चारधाम यात्रा में डीजीपी दीपम सेठ ने बीते शुक्रवार को देहरादून, हरिद्वार, रूद्रप्रयाग,चमोली और उत्तरकाशी के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक ली. बैठक में डीजीपी ने शीतकालीन यात्रा के लिए एसओपी बनाने और उनके द्वारा की जा रही तैयारियों को लेकर बैठक की.

सुरक्षा व्यवस्था को DGP की बैठक

  • शीतकालीन चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए डीजपी ने सम्बन्धित जनपदों में 1 राजपत्रित पुलिस अधिकारी को नोड़ल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाए. चारधाम यात्रा का एक्शन प्लान तैयार कर उसे लागू किया जाए.
  • चारों धामों के शीतकालीन प्रवास स्थलों और यात्रा मार्गों पर पुलिस बल का प्वाइंटवार व्यवस्थापन किया जाए.
  • शीतकालीन चारधाम यात्रा के दौरान प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं और वाहनों की जानकारी गढ़वाल परिक्षेत्र के माध्यम से पुलिस मुख्यालय को भेजी जाए.
  • चारों धामों के शीतकालीन प्रवास स्थलों में मन्दिर समितियों के पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक कर सुरक्षा सम्बन्धी रूपरेखा तैयार कर ली जाए.
  • मंदिर समितियों के साथ समन्वय बैठा कर सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जाएगा. आकस्मिक घटनाओं के लिए कोंटिंजेंसी प्लान तैयार किया जाएगा.
  • शीतकालीन चारधाम यात्रा के दौरान सुरक्षा बालों को पूर्व में ही ब्रीफ किया जाएगा और उनकी कार्यप्रणाली सुनिश्चित की जाएगी.
  • यात्रा के दौरान चिन्हित आपदा संभावित क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन टीम और एसडीआरएफ जवानो को तैनात किया जाएगा. ताकि वे आपातकालीन स्थितियों में त्वरित रूप से सहायता कर सकें.
  • मोटर वहान अधिनियम के तहत ओवर स्पीडिंग रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाएगी.
  • यात्रा मार्गो पर पूर्व से चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा. सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर पैराफिट, क्रेश बैरियर लगवाये जाएं.
  • वाहनों को उनकी क्षमता से अधिक श्रद्धालु को लेकर यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • खराब रास्तों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, ताकि यात्रियों को जानकारी मिल सके और वे सुरक्षित मार्ग का चयन कर सकें.
  • बल्क एसएमएस के माध्यम से यात्रियों को मौसम और मार्ग अवरूद्ध होने की जानकारी दिये जाने की व्यवस्था की जाएं.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।