Chamoli : डीजीपी अशोक कुमार ने बद्रीनाथ धाम पहुंचकर साल भर सीसीटीवी कैमरा लाइव रखने के दिए निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

डीजीपी अशोक कुमार ने बद्रीनाथ धाम पहुंचकर साल भर सीसीटीवी कैमरा लाइव रखने के दिए निर्देश

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
ASHOK KUMAR

बद्रीनाथ निर्माणाधीन मंदिर परिसर और माणा में निगरानी चौकियां खुलने जा रही है। डीजीपी अशोक कुमार ने इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजने को कहा है साथ ही वहां पहुंचकर मंदिर परिसर और इसके आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी केदारनाथ की तरह साल भर लाइव रखने के निर्देश दिए हैं।

डीजीपी अशोक कुमार शनिवार को मंदिर परिसर में चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शीतकाल में मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बद्रीनाथ थाना संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिए अलग से भवन निर्माण की जरूरत है।

माणा में भी खोली जाएगी निगरानी चौकी

इसके लिए भी शासन को जल्द ही प्रस्ताव भेजा जाएगा। साथ ही इन दिनों बद्रीनाथ के साथ-साथ माणा में भी पर्यटक गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। इसे लेकर माणा में भी एक निगरानी चौकी खोली जाएगी। उन्होंने मंदिर परिसर में लगे कैमरों को एडीजी पुलिस टेलीकॉम के निर्देशन में अपग्रेड करने को कहा।

यात्रा के दौरान आने वाली समस्याओं को लिया जायजा

अशोक कुमार ने सीसीटीवी कैमरों से बस अड्डा, साकेत तिराहा, ग्रिफ तिराहा, बामणी गांव आदि कवर कराने के निर्देश दिए। डीजीपी ने बदरीनाथ धाम में नियुक्त पुलिसकर्मियों की आवासीय, मैस और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। पुलिसकर्मियों से यात्रा के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली।

अशोक कुमार ने कहा कि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालु देश-विदेश में उत्तराखंड पुलिस से मिले पॉजिटिव फीडबैक को प्रसारित करते हैं। इससे पुलिस कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है। डीजीपी ने माणा स्थित आईटीबीपी कैंप में पहुंचकर जवानों का उत्साहवर्द्धन किया।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।