Big News : उत्तराखंड पुलिस विभाग से बड़ी खबर, DGP अशोक कुमार का बनाया फर्जी फेसबुक अकाउंट, मांगे पैसे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड पुलिस विभाग से बड़ी खबर, DGP अशोक कुमार का बनाया फर्जी फेसबुक अकाउंट, मांगे पैसे

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
dgp ashok kumar

dgp ashok kumar

देहरादून : उत्तराखंड में साइबर ठग अपना जाल बिछाए हुए हैं। आए दिन साइबर उठा कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। साइबर ठग लाखों की चपत लोगों को लगा चुके हैं। वहीं उत्तराखंड पुलिस ऐसे ठगों को पकड़ने का अभियान जारी रखे है। लेकिन बता दें कि अब साइबर ठग पुलिस को ही अपना निशाना बना रहे हैं।

बता दें कि उत्तराखंड में साइबर ठगों ने लोगों को ठगने का नया तरीका अपनाया जिसमे ठग उनकी फेसबुक की फर्जी आईडी बनाकर उनकी प्रोफाइल पिक्चर का प्रयोग कर रहे हैं और उनके परिचितों और फ्रेंड लिस्ट में मौजूद लोगों से पैसे की मदद मांगते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार के साथ जिन की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनकी प्रोफाइल पिक्चर का प्रयोग कर लोगों से पैसों की डिमांड की गई है।

बता दें कि उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर एम प्राइवेट व्यक्ति से ₹10000 मांगने के मामले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।साइबर पुलिस डीजीपी की फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर रुपए ठगने का प्रयास करने वाले अज्ञात व्यक्ति की तलाश में जुटी।

Share This Article