Uttarakhand : हरकी पैड़ी पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, हर-हर गंगे के जयकारों के साथ लगाई आस्था की डुबकी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरकी पैड़ी पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, हर-हर गंगे के जयकारों के साथ लगाई आस्था की डुबकी

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
harki paidi haridwar

हरिद्वार में मंगलवार सुबह से ही गंगा दशहरे के पर्व पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। तड़के चार बजे से ही दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत अलग अलग राज्यों से आए श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा स्नान के लिए घाटों पर जुटने लगी।

सुबह चार बजे से ही घाटों पर उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब

गंगा दशहरे के मौके पर हरिद्वार में स्नान के लिए देशभर से बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी सहित अन्य घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई। घाट पर सुबह चार बजे से ही उमड़े श्रद्धलुओं की भीड़ हर-हर गंगे के जयकारों के साथ आस्था में लीन दिखे

बता दें गंगा दशहरा पर गंगा में स्नान करने का सबसे अधिक महत्व होता है। मां गंगा के अवतरण के दिन हरिद्वार में स्नान करने से 10 प्रकार के पाप खत्म हो जाते हैं।

तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस टीम अलर्ट मोड पर

गंगा स्नान के दौरान तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन और 16 जोन, 37 सेक्टर में बांटा गया है। मेला क्षेत्र में 764 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी और चार पीएसी की कंपनी, दो बीडीएस, दो फायर यूनिट, प्लड कंपनी की तैनाती की गई है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।