Chamoli : भगवान बदरीनाथ के दर्शन के लिए आए सहारनपुर के श्रद्धालु की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भगवान बदरीनाथ के दर्शन के लिए आए सहारनपुर के श्रद्धालु की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Death-Body

Death-Body

बदरीनाथ : हाईकोर्ट की अनुमतिके बाद चारधाम यात्रा 18 सितंबर से शुरु हो चुकी है। वहीं बता दें कि चारधाम यात्रा कुछ शर्तों के साथ शुरु की गई है। चार धामों में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारित की गई है। साथ ही चारधाम दर्शन के लिए ई-पास अनिवार्य है। लेकिन बता दें कि सीमित ई-पास जारी होने के कारण कई जगहों पर श्रद्धालु हंगामा कर रहे हैं क्योंकि पुलिस द्वारा उनको रोका जा रहा है।

वहीं बड़ी खबर बदरीनाथ से है जहां रविवार को भगवान बदरीनाथ के दर्शनों के लिए आए सहारनपुर के श्रद्धालु अवध बिहारी (उम्र 60 साल) की मंदिर परिसर में अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो कर गिर गए। काफी कोशिश करने के बाद भी वह होश में नहीं आए जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत बताया। मृतक के भाई राम बिहारी ने बताया कि उनको हार्ट की प्रॉब्लम थी और उनकी बाईपास सर्जरी भी हुई थी।

Share This Article