Highlight : शारदा घाट पर स्नान से रोकने पर हुआ बवाल, श्रद्धालु दंपतियों ने पुलिस जवान के साथ की मारपीट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

शारदा घाट पर स्नान से रोकने पर हुआ बवाल, श्रद्धालु दंपतियों ने पुलिस जवान के साथ की मारपीट

Yogita Bisht
2 Min Read
PURNAGIRI

शारदा घाट पर स्नान के लिए कुछ क्षेत्र को प्रतिंबंधित किया गया है। लेकिन यहां उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब घाट पर स्नान कर रहे दो श्रद्धालु दंपतियों ने घाट पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।

शारदा घाट पर स्नान से रोकने पर की मारपीट

शारदा घाट पर प्रतिंबंधित क्षेत्र में स्नान कर रहे दो श्रद्धालु दंपतियों को रोकना पुलिस को भारी पड़ गया। जैसे ही ड्यूटी पर तैनात जवान ने उन्हें रोका तो उन्होंने घाट पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर दी।

पहले तो उन्होंने पीएसी जवान की पिटाई की। उसके बाद भी वो नहीं रूके इसके बाद उन्होंने जल पुलिस चौकी पर भी पथराव कर दिया।

पीएसी का एक जवान गंभीर रूप से घायल

इस पूरी घटना में पीएसी का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि अन्य को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने इन दोनों श्रद्धालु दंपतियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बता दें कि इन दिनों मां पूर्णागिरि के धाम में मेला चल रहा है। जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए घाट पर पुलिस कर्मी और जल पुलिस के तैराकों को तैनात किया गया है।

जोखिम वाले क्षेत्र को किया गया है प्रतिबंधित

मां पूर्णागिरि के धाम में शारदा नदी के तट पर स्नान के लिए जोखिम वाले क्षेत्र को प्रतिबंधित किया गया है। घाट पर कुछ जगह पर जोखिम होने के कारण श्रद्धालुओं को वहां पर स्नान करने से रोका जा रहा है। लेकिन असुरक्षित क्षेत्र में स्नान से रोकने पर ये बवाल हो गया।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।