कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को लेकर टिप्पणी की थी। उनकी टिप्पणी के बाद हंगामा मचा हुआ है। बीजेपी नेता ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विरोधी अब उनके और उनकी पत्नी के खिलाफ व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें एहसास हो गया है कि वे हरा नहीं पाएंगे।
फडणवीस ने कहा, पीएम मोदी गलत नहीं है। वे महिलाओं के विकास और सामाजिक सुधार की बात करते हैं। कन्हैया कुमार मेरे खिलाफ की गई किसी भी जांच में कुछ नहीं कर सके, तब उन्होनें व्यक्तिगत हमले शुरु कर दिए। उनकी ट्रोल आर्मी ने मेरी पत्नी पर इंस्टाग्राम रील्स बनाने का आरोप लगाया।
ऐसे लोगों को पानी में डूब मरना चाहिए
एक मीडिया इंटरव्यू में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आखिरकार सत्य की जीत होगी। कोई भी सभ्य व्यक्ति मेरी पत्नी के खिलाफ किए गए ट्रोल को देखेगा तो वह बहुत शर्मिंदा होगा। मैंने अपनी पत्नी से कहा हम राजनीति मे है। इसलिए हमें धैर्य रखना होगा। सत्य को परेशान किया जा सकता है लेकिन पराजित नहीं किया जा सकता है। उन्होनें कहा ऐसे लोगों को पानी में डूब मरना चाहिए। उन्होनें कहा मेरी पत्नी के लेकर मीम्स बनाए और उनके बारे में बुरी बाते लिखी गईं। अगर आप लड़ना चाहते हैं तो सामने आकर लड़िए। आखिर यह कौन सा युद्ध आप लड़ रहे हैं? मैं उनकी लड़ाई को समझता हूं और उन्हें हराऊंगा।
क्या कहा था Kanhaiya kumar ने?
बता दें कि नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट पर कांग्रेस के लिए रैली को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा था कि हम धर्म की रक्षा के लिए लड़ेंगे जबकि उपमुख्यमंत्री की पत्नी इंस्टाग्राम रील बनाएं। कुमार ने कहा कि अगर धर्म की रक्षा करने की जरुरत है तो सभी को मिलकर करना होगा।