Highlight : सीएम धामी का बड़ा ऐलान, शहरों में देवभूमि सिल्वर जुबली पार्क का होगा निर्माण - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीएम धामी का बड़ा ऐलान, शहरों में देवभूमि सिल्वर जुबली पार्क का होगा निर्माण

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
सीएम धामी का बड़ा ऐलान, शहरों में देवभूमि सिल्वर जुबली पार्क का होगा निर्माण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सर्वे स्टेडियम, देहरादून में राज्य सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के तीन साल पूरा होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस अवसर पर सीएम ने जन समस्याओं के समाधान के लिए लगाए गए बहुउद्देशीय शिविर का अवलोकन भी किया बता दें इससे पहले सीएम ने हाथीबड़कला से सर्वे स्टेडियम तक भव्य रोड शो में प्रतिभाग किया.

शहरों में होगा देवभूमि सिल्वर जुबली पार्क का निर्माण

मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा की कि राज्य स्थापना वर्ष के 25 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में राज्य के शहरों में देवभूमि सिल्वर जुबली पार्क का निर्माण किया जाएगा.सीएम ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए हर क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही है. प्रदेश में शहरों से लेकर सुदूर गांवों तक सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, वहीं ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का कार्य पूर्ण कर जल्द ही पहाड़ों में रेल का सपना साकार करने की दिशा में भी तेजी से कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही, उड़ान योजना के माध्यम से देहरादून, अल्मोड़ा, उत्तराकाशी, गौचर और पिथौरागढ़ सहित प्रदेश के लगभग 12 नगरों के लिए हेली सेवाएं शुरू होने से राज्य की एयर कनेक्टिविटी मजबूत हुई.

तेजी से किया जा रहा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य : CM

सीएम धामी ने कहा कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है. साथ ही देहरादून में रिस्पना और बिंदाल नदी के ऊपर फोरलेन एलिवेटेड रोड का निर्माण करने की योजना भी तैयार की जा रही है. देहरादून में 1400 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य कर रहे हैं. शहर में स्मार्ट स्कूलों की स्थापना करने के साथ ही लैंसडाउन चौक पर 650 पाठकों की क्षमता वाली अत्याधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है. सीएम ने कहा एक ओर जहां, शहर में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है, वहीं निजी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 11 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण भी किया जा रहा है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।