National : तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बारिश से तबाही, ट्रेन की पटरियां बही, 8 लोगों की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बारिश से तबाही, ट्रेन की पटरियां बही, 8 लोगों की मौत

Renu Upreti
2 Min Read
Devastation due to rain in Telangana and Andhra Pradesh

दक्षिण राज्य तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बारिश की वजह से तेलंगाना में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। महबूबाबाद जिले में स्थित केसमुद्रम को जोड़ने वाले रेलवे ट्रैक पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। जिसके कारण विजयवाड़ा से वारंगल और दिल्ली से विजयवाड़ा जाने वाली ट्रेनें रोक दी गई हैं। वहीं आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से 9 लोगों की मौत हो गई है।

सीएम ने दिए सतर्क रहने के निर्देश

बारिश को देखते हुए तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने सभी अधिकारियों को संभावित घटना को रोकने के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में रह रहे लोगों को शिविरों में जाने की सलाह दी है।

भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

हैदराबाद स्थित मौसम विभाग केंद्र ने आदिलाबाद, निजामाबाद, कमारेड्डी, महबूबनगर, नारायणपेट समेत कई जिलो में रविवार को भारी बारिश का अनुमान जताया है। इसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।

पीड़ितों के लिए 5-5 लाख रुपये

वहीं आंध्र प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण शनिवार को आठ लोगों की मौत हो गई। जिसमें पांच मौतें विजयवाड़ा में भूस्खलन की वजह से हुई है। इसे लेकर राज्य सरकार ने भूस्खलन पीड़ितों के लिए 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

Share This Article