International News : Texas Fire: अमेरिका के टेक्सास में भीषण आग से तबाही, 500 घर जलकर खाक, दो की मौत, पढ़े यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Texas Fire: अमेरिका के टेक्सास में भीषण आग से तबाही, 500 घर जलकर खाक, दो की मौत, पढ़े यहां

Renu Upreti
2 Min Read
Devastation caused by massive fire in Texas
Devastation caused by massive fire in Texas

अमेरिका के टेक्सास प्रांत में आग का तांडव जारी है। इसके टेक्सास के इतिहास की सबले भयंकर आग होने का दावा किया जा रहा है। इस आग में अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं 500 से ज्यादा आवास जलकर खाक हो गए हैं। टेक्सास के जंगल में लगी आग से 4400 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र जलकर तबाह हो गया है। अभी भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

Texas Fire में जलकर दो की मौत

आग से मरने वालों में एक की पहचान महिला सिंडी ओवेन के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि महिला टेक्सास की हेंपहिल काउंटी में कार से कहीं जा रही थीं। इसी दौरान वह आग की चपेट में आ गई। महिला को जली हुई हालात में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं एक और महिला भी इसी आग में झुलस कर मौत हो गई है। इसी के साथ आग में पशुओं और जंगली जानवरों की मौत की संख्या भी काफी ज्यादा है।

कई इलाके आग की चपेट में

वहीं फिलहाल, मौसम को देखते हुए आग के शांत होने की उम्मीद नहीं है और इसकी वजह से टेक्सास, ओकलाहामा, कंसास और न्यू मैक्सिको के विभिन्न इलाकों में भी आग की चपेट में आने का खतरा बना हुआ है। अभी आग लगने की वजह नहीं पता चल पाई है लेकिन माना जा रहा है कि तेज हवाओं और सूखी घास और गर्म मौसम की वजह से आग लगी है। इससे पहले 2006 में भी टेक्सास के जंगल में आग लगी थी जिससे 1400 वर्ग किलोमीटर का इलाका तबाह हो गया था और 13 लोगों की जान चली गई थी।  

Share This Article