Entertainment : Detective Ujjawalan On OTT: सस्पेंस और थ्रिलर भरी फिल्म, खोल देगी दिमाग के पेंच, इस ओटीटी होगी रिलीज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Detective Ujjawalan On OTT: सस्पेंस और थ्रिलर भरी फिल्म, खोल देगी दिमाग के पेंच, इस ओटीटी होगी रिलीज

Uma Kothari
2 Min Read
detective ujjawalan on ott

Detective Ujjawalan On OTT: ऑडियंस के बीच अब साउथ फिल्मों का क्रेज काफी बढ़ गया है। हिंदी ऑडियंस भी फिर चाहे वो तेलुगु, तमिल या मलयालम भाषा में हो, उसे डब करके देख रखी है। ये फिल्में दर्शकों को जबरदस्त सस्पेंस और थ्रिलर देती है। जो कहीं ना कहीं बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई नहीं दे रहा है।

जिसके चलते ऑडियंस साउथ की फिल्मों की तरफ खींची चली जा रही है। इसी बीच हम आपको मलयालम फिल्म Detective Ujjawalan के बारे में बताने जा रहे है। ये फिल्म थिएटर के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा रही है।

कब और कहां देखे फिल्म? Detective Ujjawalan On OTT

थिएटर रिलीज के बाद ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आज यानी की 11 जुलाई को रिलीज की जा रही है। इस फिल्म की खास बात ये है कि हिंदी ऑडियंस डब भाषा में इसके सस्पेंस और थ्रिलर का मजा ले सकती हैं । इस फिल्म में मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार ध्यान श्रीनिवासन जासूस उज्जवल के रोल में नजर आएंगे।

क्या है ‘डिटेक्टिव उज्जवल’ की कहानी? Detective Ujjawalan Story

मलयालम फिल्म डिटेक्टिव उज्जवल एक मिस्ट्री कॉमेडी फिल्म है। प्लाचिकवु गांव के इर्द- गिर्द इस फिल्म की कहानी घूमती है। जहां पर एक ‘बूगीमैन’ नाम का सीरियल किलर कई लोगों की हत्या करता है।

इस हत्यारे को पकड़ने के लिए उज्जवल नाम के एक जासूस को बुलाया जाता है। इस कहानी में कई रहस्य देखने को मिलेंगे। जो आपको भी जासूस बना देगा। ये फिल्म 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दर्शकों से इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिला था।

Share This Article