Rudraprayag : रोक के बावजूद केदारनाथ पहुंचा हेलीकॉप्टर, VIP की सवारी बनी विवाद की वजह, पूरी खबर पढ़ें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रोक के बावजूद केदारनाथ पहुंचा हेलीकॉप्टर, VIP की सवारी बनी विवाद की वजह, पूरी खबर पढ़ें

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
रोक के बावजूद केदारनाथ पहुंचा हेलीकॉप्टर, VIP की सवारी बनी विवाद की वजह, पूरी खबर पढ़ें Helicopter in kedarnath

मानसून सीजन के चलते चारों धाम में इन दिनों हेली सेवा पर प्रतिबंध है। बावजूद इसके दो दिन पहले खराब मौसम के बीच भी एक निजी कंपनी ने केदारनाथ में हेलीकॉप्टर उड़ाया, जिसे लेकर अब मामला तूल पकड़ चुका है। इस मामले पर डीजीसीए और यूकाडा ने एक्शन लिया है। साथ ही प्राइवेट कंपनी को नोटिस भी भेजा है।

हेली सेवा पर रोक के बाद भी केदारनाथ पहुंचा हेलीकॉप्टर

उत्तराखंड में यात्रा सीजन की शुरुआती दौर में लगातार हुई हेली दुर्घटनाओं के बावजूद भी हेली कंपनियां अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही हैं. केदारनाथ में हेली सेवा प्रतिबंधित होने के बावजूद भी दो दिन पहले एक प्राइवेट कंपनी के हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी. इसके बाद मौसम खराब होने पर हेलीकॉप्टर को पूरा एक दिन तक वहीं रुकना पड़ा. अगले दिन मौसम साफ होने पर हेलीकॉप्टर वापस आया. बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर में बदरी-केदार मंदिर समिति (BKTC) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी सवार थे।

रोक के बावजूद केदारनाथ पहुंचा हेलीकॉप्टर, VIP की सवारी बनी विवाद की वजह, पूरी खबर पढ़ें
BKTC के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट

कंपनी को भेजा नोटिस

केदारनाथ के पुरोहित ने बताया कि इस हेलीकॉप्टर में बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी और उनके साथ कुछ उद्योगपति केदारनाथ पहुंचे थे। वहीं, अब इस पूरे मामले पर उत्तराखंड सिविल एविएशन एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (UCADA) के सीईओ आशीष चौहान ने सख्त एक्शन लेने की बात कही है. उन्होंने बताया कंपनी को इस संबंध में नोटिस भेजा गया है। जांच अधिकारी संजय टोलिया ने बताया इस मामले की जांच जल्द पूरी हो जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : चारधाम के लिए इस दिन से होगी हेली सेवा बंद, हेलीकॉप्टर नहीं भरेंगे उड़ान

अध्यक्ष से भी मांगी जानकारी

संजय टोलिया ने बताया कि हेरिटेज एविएशन ने जब इस उड़ान के लिए आवेदन किया था, तब वह दिल्ली में थे। जैसे ही उन्हें इसकी जानकारी मिली, उन्होंने इसे तुरंत रुकवा दिया। उनका कहना है कि यह पूरी तरह से हेलीकॉप्टर कंपनी की गलती है। उसने अपनी मर्जी से उड़ान भरी। उन्होंने कहा कि नए नियमों के तहत अगर कहीं भी मौसम खराब होता है, तो हेलीकॉप्टर को वहीं से यू-टर्न लेना होगा। मामले पर बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी से भी जानकारी मांगी गई है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।