National : नए साल में इन इलाकों में छाएगा घना कोहरा, यूपी में मौसम विभाग ने जारी की Cold Day की चेतावनी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नए साल में इन इलाकों में छाएगा घना कोहरा, यूपी में मौसम विभाग ने जारी की Cold Day की चेतावनी

Renu Upreti
2 Min Read
Dense fog will cover these areas in the new year, know the weather information

उत्तर भारत में ठंड का असर अब जोरों पर है। राजधानी दिल्ली समेत कई पड़ोसी राज्यों में शीतलहर के रहते ठंड बढ़ गई है। आईएमडी के मुताबिक सर्दी का असर अभी और बढ़ने वाला है। उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है। लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के 50 जिलों के लिए यह चेतावनी जारी की गई है।

तापमान में भी भारी गिरावट

बता दें कि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है। हाल ही में हुई बारिश के बाद दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और आसपास के इलाकों सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में शीत लहर की स्थिति और भी गंभीर हो गई है। कई इलाकों में तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है।

इन इलाकों में छाएगा घना कोहरा

मौसम विभाग ने 1 जनवरी को नए साल के दिन सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाए रहने का अनुमान लगाया है। दिन में शीतलहर चलने की संभावना है, जिससे तापमान में कमी आएगी। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार देर रात से 1 जनवरी तक हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम जैसे राज्यों में 1 जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में भी 2 जनवरी तक ऐसे ही हालात बने रहने का अनुमान है।

Share This Article