कर्नाटक में चुनावों के लिए भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें कई नए चेहरों का नाम भी शामिल है वहीं कई पुराने लोगो को इस बार टिकट नहीं दिया गया है। टिकट नहीं देनी की लिस्ट में उडुपी विधायक रघुपति भट का नाम भी सामने आया है । उन्हें इस बार टिकट नहीं मिला है । टिकट नहीं मिलने से वो काफी दुखी है। जिसका जिक्र उन्होनें प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाहिर किया। इस दौरान वो रो भी पड़े ।
अपना दुख जाहिर करते हुए रो पड़े रघुपति भट
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार भट ने कहा कि जिला अध्यक्ष ने भी उन्हें पार्टी के फैसले के बारे में नहीं बताया। टीवी से उन्हें जानकारी मिली। गृहमंत्री अमित शाह ने जगदीश शेट्टार को फोन कर बदलावों के बारे में सूचित किया। मैं उम्मीद नहीं करता कि शाह मुझे भी फोन करें या मुझे बुलाएं, लेकिन जिलाध्यक्ष को बता सकते थे। अगर सिर्फ मेरी जाति के कारण मेरा टिकट काटा गया है, तो यह गलत है।
भाजपा का किया धन्यवाद
भट ने कहा कि पार्टी के कठिन दौर में भी मैं भाजपा के साथ ही था। पार्टी के लिए अथक परिश्रम किया। उन्हें अब तक बीजेपी ने जो अवसर दिए, उसके लिए वह भाजपा का धन्यवाद करते हैं। भट का कहना है कि पार्टी को शायद अब उनके जैसे कार्यकर्ता की आवश्यकता नहीं है।