देहरादून में डेंगू का प्रकोप बढ़ता देख जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। जिसे देखते हुए देहरादून जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों के लिए पूरी आस्तीन की शर्ट और फुल पैंट अनिवार्य कर दिया है।
डेंगू के बढ़ते आंकड़े देख जिला प्रशासन सतर्क
देहरादून की डीएम सोनिका ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। पत्र में डीएम ने कहा कि असेंबली में रोजाना छात्र-छात्राओं को डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के उपाय बताए जाएं।
बता दें देहरादून में अभी तक डेंगू के 22 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से डेंगू के रोजाना मरीज मिल रहे हैं। जिसके बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है।
फॉगिंग अभियान चलने के दिए निर्देश
देहरादून कि जिलाधिकारी सोनिका ने नगर निगम को डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए प्रभावी तौर पर साफ-सफाई और फॉगिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा आशा, आंगनबाड़ी, नगर निगम की संयुक्त टीम बनाकर डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के साथ ही जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश जारी किए।