Kotdwar Dengue News: डेंगू का कहर, कोटद्वार में एक और की मौत

Kotdwar Dengue news: प्रदेश में डेंगू का कहर, कोटद्वार में एक और की मौत

Yogita Bisht
2 Min Read
dengue

प्रदेश में डेंगू का ग्राफ दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। जहां एक ओर राजधानी दून में डेंगू के कारण लोगों में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में भी डेंगू के कारण कोहराम मचा हुआ है। Kotdwar Dengue के कारण एक और की मौत हो गई।

Dengue Attack डेंगू से कोटद्वार में एक और की मौत

Kotdwar Dengue Attack गुरूवार को कोटद्वार में डेंगू से एक और मौत हो गई। बता दें कि इस से पहले कोटद्वार में डेंगू से चार लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेशभर में लगातार डेंगू के नए केस सामने आ रहे हैं। राजधानी दून में डेंगू का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिल रहा है।

देहरादून किया था रेफर लेकिन पहंचने से पहले ही हो गई मौत

मिली जानकारी के मुताबिक जौनपुर निवासी मनोज नेगी (38) की गुरूवार को डेंगू के कारण मौत हो गई। मनोज को डेंगू होने के बात उसकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां से उन्हें देहरादून रेफर किया गया। लेकिन गुरूवार को ही उसकी मौत हो गई।

दून में 13 तो नैनीताल में एक की गई जान

डेंगू का कहर सबसे ज्यादा राजधानी देहरादून में देखने क मिल रहा है। अब तक देहरादून में डेंगू के कारण 13 लोगों की मौत हो गई है। जबकि नैनीताल जिले में डेंगू के कारण मंगलवार को एक महिला की मौत हो गई। बता दें कि डेंगू का स्ट्रेन डी-2 लोगों की जान ले रहा है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।