Uttarakhand : डेंगू ने उड़ाई स्वास्थ्य विभाग की नींद, रोकथाम के लिए बनाया नया प्लान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

डेंगू ने उड़ाई स्वास्थ्य विभाग की नींद, रोकथाम के लिए बनाया नया प्लान

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
Dengue in uttaraKhand

उत्तराखंड में डेंगू थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी रोकथाम के लिए सरकार ने नया प्लान बनाया है। अब कोरोना की तर्ज पर ही डेंगू की रोकथाम के लिए रणनीति बनाई गई है।

डेंगू की रोकथाम के लिए कोरोना की तर्ज पर बनाई रणनीति

स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने बताया कि एक ही जगह से डेंगू के 10 से अधिक मरीज मिलने पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाएंगे। जहां पर प्रत्येक घर में लार्वा नष्ट करने के लिए सफाई अभियान के साथ फॉगिंग भी कराई जाएगी।

देहरादून से सामने आए सबसे अधिक मामले

देहरादून में रोजाना डेंगू के मामले बढ़ने पर नगर निगम के 100 वार्डों में रोकथाम के लिए नए प्लान पर काम होगा। प्रदेश में अब तक डेंगू मरीजों की संख्या 1130 पहुंच गई है। इसमें 655 मामले देहरादून जिले के हैं। इसके अलावा हरिद्वार और पौड़ी जनपद में भी डेंगू ने कहर बरपाया हुआ है।

डेंगू से निपटने के लिए गाइडलाइन जारी

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि डेंगू से निपटने के लिए दिशा निर्देश और गाइडलाइन दोनों ही जारी कर दिए गए हैं। जिसमें शुरुआती चरण में देहरादून में कंटेंटमेंट जोन बनाए जाएंगे। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नामित होंगे।

इस प्लान पर होगा काम

स्वास्थ्य विभाग की टीम भी कंटेनमेंट जोन में निरीक्षण के लिए जाएगी। स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने बताया कि इसे लेकर जिला अधिकारी से भी वार्ता हो चुकी है। माइक्रो लेवल स्तर पर रणनीति बनाकर डेंगू से निपटने का काम किया जाएगा।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।