National : नागालैंड में उठी नया प्रांत बनाने की मांग, छह जिलों में आपातकाल की घोषणा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नागालैंड में उठी नया प्रांत बनाने की मांग, छह जिलों में आपातकाल की घोषणा

Renu Upreti
1 Min Read
Demand to create a new province in Nagaland

पूर्वी नागालैंड लोग संगठन ने राज्य के छह जिलों में कथित सार्वजनिक आपातकाल का ऐलान करते हुए राज्य में लोकसभा चुनाव के दौरान किसी भी दल को चुनाव प्रचार नहीं करने का फैसला लिया है। साथ ही ईएनपीओ ने 8 मार्च को छह जिलों में बंद की घोषणा की है।

सार्वजनिक आपातकाल की घोषणा

पृथक सीमांत नगा प्रांत बनाने की मांग करते हुए संगठन ने कहा कि भारत सरकार की तरफ से गृह मंत्रालय के जरिये एफएनटी के निर्माण के प्रस्ताव को निपटाने में देरी के चलते जनजातीय निकाय और फ्रंटल संगठन तत्काल प्रभाव से पूरे नागालैंड में सार्वजनिक आपातकाल की घोषणा करते हैं।

2010 से एक अलग राज्य की मांग

ईनपीओ 2010 से एक अलग राज्य की मांग कर रहा है, उसका दावा है कि नागालैंड के पूर्वी हिस्से के मोन, तुएनसांग, लॉन्गलेंग, किफिरे, नोकलाक और शामतोर जिलों को हमेशा उपेक्षित किया गया है। लिहाजा, इन जिलों के विकास के लिए एफएनटी बनाया जाए। ईएनपीओ ने कहा कि इस संबंध में चुनाव के बाद के किसी भी आश्वासन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Share This Article