Highlight : NTA द्वारा कराई गई परीक्षाओं को फिर से कराने और CBI जांच की मांग, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

NTA द्वारा कराई गई परीक्षाओं को फिर से कराने और CBI जांच की मांग, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Yogita Bisht
3 Min Read
Nainital

राष्ट्रीय स्तर पर एनटीए द्वारा आयोजित की गई नीट यूजी की परीक्षाओं में धांधली व नेट जेआरएफ सहित अन्य परीक्षाओं में भी धांधली की बातों के बीच अब उत्तराखंड की एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षाओं की भी जांच की मांग उत्तराखंड में उठने लगी है ।उत्तराखंड बेरोजगार संघ के विधानसभा अध्यक्ष पवन रावत व उत्तराखंड युवा एकता मंच के संयोजक पीयूष जोशी के नेतृत्व में कमिश्नर कार्यालय पहुंचे दर्जनों युवाओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

NTA द्वारा कराई गई परीक्षाओं की CBI जांच की मांग

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के विधानसभा अध्यक्ष पवन रावत व उत्तराखंड युवा एकता मंच के संयोजक पीयूष जोशी के नेतृत्व में आज दर्जनों युवा कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। छात्र-छात्राओं व बेरोजगार संघ के पदाधिकारियों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा राज्य में आयोजित अन्य परीक्षाओं की भी जांच की जानी आवश्यक है।

उत्तराखंड उच्च न्यायालय स्टेनो तथा उच्च न्यायालय क्लर्क परीक्षाओं सहित एनटीए द्वारा आयोजित हाल की परीक्षाओं में धांधली तथा अनियमितताओं का संदेह पैदा हुआ है। इन परीक्षाओं में बैठने वाले छात्र धोखाधड़ी के डर से जांच की मांग कर रहे हैं।बेरोजगार संघ का मानना है कि इन परीक्षाओं की पारदर्शिता तथा निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सीबीआई जांच आवश्यक है।

मांग पूरी ना होने पर किया जाएगा आंदोलन

बेरोजगार संघ के विधानसभा अध्यक्ष पवन रावत ने कहा कि राज्य की भर्ती परीक्षाओं को लेकर सीबीआई जांच की मांग को लेकर आज बेरोजगार संघ को लगभग 600 दिन पूरे होने को हैं। लेकिन राज्य सरकार सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य की सभी भर्ती परीक्षाओं व एनटीए द्वारा आयोजित हाईकोर्ट स्टेनो, हाई कोर्ट क्लर्क का आदि परीक्षाओं की जांच तत्काल सीबीआई को सौंपने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि अगर मांग पूरी नहीं होती तो जल्द एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।दौरान कुमाऊं कमिश्नर ने उन्हें आश्वस्त किया कि वो ये ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम तत्काल प्रेषित करेंगे तथा संबंधित चयन आयोग को भी जो उचित होगा वो लिखने का प्रयास करेंगे।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।