Highlight : धोनी की टीम CSK पर बैन की उठी मांग, विधानसभा में हुआ हंगामा, जानें क्या है पूरा मामला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

धोनी की टीम CSK पर बैन की उठी मांग, विधानसभा में हुआ हंगामा, जानें क्या है पूरा मामला

Yogita Bisht
3 Min Read
DHONI CSK ipl 2023

धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे चर्चित और लोकप्रिय टीमों में से एक हैं। साउथ में ही नहीं बल्कि पूरे देश के हर कोने में CSK के फैन मौजूद हैं। आईपीएल के बीच मंगलवार को पट्टाली मक्कल काची पार्टी (पीएमके) के एक विधायक ने विधान सभा में हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर बैन लगाने की मांग की है।  

CSK पर की बैन लगाने की मांग

धर्मपुरी के पीएमके के विधायक वेंकटेश्वरन ने विधान सभा में हंगामा मचा दिया। उन्होंने CSK टीम पर बैन लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा की चेन्नई सुपर किंग्स की टीम तमिलनाडु की टीम है। साथ ही इसे प्रचारित भी तमिल की टीम के रूप में ही किया जाता है।

लेकिन इस टीम में इस वक्त तमिल से एक भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी नहीं है। उन्होंने आगे कहा की वो इस टीम को तमिल की बता कर प्रमोट करते हैं। इस वजह से उन्हें विज्ञापन मिलने में आसानी होती है। विज्ञापनों के माध्यम से वे लाभ उठाते हैं। लेकिन तमिल के खिलाडियों को मौका नहीं दे रहे हैं। 

आईपीएल मैच की टिकट की मांग

इसके अलावा AIADMK विधायक ने आईपीएल के मैचों की टिकट ना मिलने का भी मुद्दा उठाया। एसपी वेलुमणि का कहना है की माजूदा सरकार को आईपीएल मैच के 400 पास मिले हैं। लेकिन AIADMK के विधायकों को मैच के पास ही नहीं मिलते।

उन्होंने आगे कहा की जब उन्होंने पास की मांग की तो राज्य के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने BCCI के प्रमुख जय शाह से मैच के टिकट लेने को कहा। टिकट के मामलें में भी विधानसभा में हंगामा शुरू हो गया है। 

दो साल के लिए बैन थी चेन्नई की टीम

आपको बता दें की पहले चेन्नई की टीम को बैन लगा है। फिक्सिंग से जुड़ने की वजह से CSK दो साल के लिए बैन हुई थी। साल 2016 और 2017 में यह टीम आईपीएल का हिस्सा नहीं थी।

चेन्नई के अलावा राजस्थान को भी दो साल का बैन लगा था। इन दोनों की जगह गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स आईपीएल टीम के तौर पर आई थी।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।