Trending : 'हिंदू त्योहारों पर श्रीराम बनकर जाते हो', सांता क्लॉज बनकर निकले डिलीवरी बॉय के बीच सड़क पर उतरवाए कपड़े - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘हिंदू त्योहारों पर श्रीराम बनकर जाते हो’, सांता क्लॉज बनकर निकले डिलीवरी बॉय के बीच सड़क पर उतरवाए कपड़े

Uma Kothari
2 Min Read
delivery-boy-wearing santa-claus-dress-was-removed-by hindu sanghatan on christmas

25 दिसंबर को देशभर में क्रिसमस का त्यौहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। कहीं जगहों पर शोभा यात्रा निकली तो वहीं कई लोगों ने चर्च जाकर इस त्यौहार को मनाया। हालांकि इसी बीच एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। ये घटना इंदौरा शहर की है। जहां पर एक डिलीवरी बॉय ने ग्राहकों को खुश करने के लिए सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर खाना डिलीवर किया।

लेकिन ये उसे भारी पड़ गया। फूड डिलीवरी के लिए जा रहे डिलवरी बॉय को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने रास्ते में ही रोक लिया। साथ ही ड्रेस भी उतरवाई।

डिलीवरी बॉय को सांता क्लॉज कि ड्रेस पहनना पड़ा भारी

हिंदू सगंठन के कार्यकर्ताओं ने ये आरोप लगाया कि हिंदू त्यौहारों में ड्रेस पहनने का कोई मेसेज नहीं दिया जाता। लेकिन मुस्लिम और ईसाई त्यौहारों पर डिलीवरी बॉय को इसके प्रचार की अनुमति दी जाती है।

दरअसल ये पूरा मामला क्रिसमस के दिन का है। जहां पर फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो की ओर से डिलीवरी स्टाफ को सांता क्लॉज की ड्रेस पहलनकर डिलीवरी करने के आदेश दिए गए थे। इसी के चलते एक सांता क्लॉज की ड्रेस पहने निकले डिलीवरी बॉय को हिंदू संगठन के लोगों ने सास्ते में ही रोक लिया।

क्या कहा डिलीवरी बॉय ने?

जिसके बाद उससे पूछा कि क्या तुम हिंदू त्यौहारों में भी भगवा रंग पहनकर डिलीवरी करते हो? हिंदू त्यौहारों में भी श्रीराम बनकर जाते हो? जिसके बाद हिंदू संगठन के लोगों ने रास्ते में ही डिलीवरी बॉय का सांता क्लॉज का आउटफिट उतरवाया।

जोमैटो के डिलीवरी बॉय की माने तो कंपनी की ओर से उसे ये सांता क्लॉज की ड्रेस दी गई थी। इसलिए उसने ये ड्रेस पहनी थी। बता दें कि इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। लोग इस मामले पर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

Share This Article